Lok Sabha Election 2024: दुष्यंत सिंह ने की वसुंधरा राजे के रिकॉर्ड की बराबरी, 5वीं बार जीता झालावाड़-बारां सीट

झालावाड़-बारां सीट पर वसुंधरा राजे का एकछत्र पर राज रहा है. इस सीट पर 36 साल से राजपरिवार का दबदबा रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jhalawar-Baran Lok Sabha Seat: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भले ही बीजेपी को झटका लगा हो. लेकिन वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह को एक बार झालावाड़ सीट पर जीत दिलाई है. झालावाड़-बारां सीट पर वसुंधरा राजे का एकछत्र पर राज रहा है. इस सीट पर 36 साल से राजपरिवार का दबदबा रहा है. वहीं दुष्यंत सिंह ने 2024 में अपनी पांचवी जीत दर्ज कर वसुंधरा राजे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आपको बता दें, 1989 से लेकर 2004 तक वसुंधरा राजे ने इस सीट पर राज किया. वहीं, 2004 के बाद से उनके बेटे दुष्यंत सिंह इस पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं. अब एक बार फिर 2024 में फिर जीत दर्ज कर लिया है और अपनी मां वसुंधरा राजे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

झालावाड़ सीट पर 36 साल से जीतते आ रहे वसुंधरा और दुष्यंत

झालावाड़-बारां सीट 2008 में वजूद में आया था. जबकि इससे पहले यह झालावाड़ लोकसभा सीट के रूप में जाना जाता था. झालावाड़ सीट पर वसुंधरा राजे पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद वह लगातार 1991, 1996, 1998 और 1999 में लगातार पांच बार जीत दर्ज किया. वहीं साल 2004 से दुष्यंत सिंह झालावाड़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बाद झालावाड़-बारां सीट पर 2009, 2014 और 2019 में लगातार चार बार जीत हासिल की. अब 2024 में एक बार फिर जीत दर्ज कर 5वीं बार जीत हासिल कर ली है. ऐसे में वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह दोनों ही इस सीट पर 5-5 बार जीत हासिल कर लिया है.

Advertisement

40 साल से जीत को तरस रही कांग्रेस

झालावाड़ सीट से कांग्रेस 40 साल से जीत दर्ज नहीं कर पायी है. इस सीट पर आखिरी बार कांग्रेस ने 1984 में जीत दर्ज की थी. जिसमें जुझार सिंह को जीत हासिल हुई थी. इसके बाद कांग्रेस लगातार यहां से अपने उम्मीदवार बदल रही है लेकिन जीत दर्ज करने में हर बार असफल रही. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया था. लेकिन उन्हें भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

झालावाड़ बारा सीट पर 2024 का रिजल्ट

झालावाड़ा बारा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह को 865376 वोट मिला. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया को 494387 वोट हासिल हुए. यानी दुष्यंत सिंह ने उर्मिला जैन को 370989 वोटों से शिकस्त दी है. 

य़ह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के गढ़ में क्या बीजेपी की गुटबाजी के चलते हारे सुखबीर सिंह जौनापुरिया? जनता ने भी बताया हार का कारण...