विज्ञापन
Story ProgressBack
13 days ago

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live Updates: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई. जो शाम 6 बजे तक चली. शाम 6 बजे के बाद जिन बूथों पर वोटर कतार में लगे थे, उनका भी मतदान कराया गया. राजस्थान के गंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक जबकि करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई. मतदान के दौरान चूरू, नागौर सहित कुछ और सीटों पर झड़प भी हुई. 

मालूम हो कि इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों के मतदाताओं की संख्या 2.32 करोड़ थी. यानी 5 वर्ष में मतदाताओं की संख्या में 22.5 लाख का इजाफा हुआ है. इनमें 18-19 वर्ष की उम्र के 7.99 लाख नव मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने वाले हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान के पहले चरण वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता 22,88,793 जयपुर में हैं. जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. वहीं 100 वर्ष से अधिक उम्र के 8,699 मतदाता हैं.

LIVE UPDATES...

Lok Sabha Polls 2024 Live Updates: राजस्थान की श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई. यहां देखें पल-पल का लाइव अपडेट.

Apr 19, 2024 21:49 (IST)
राजस्थान में अनुमानित वोटर टर्न आउट 57.87%
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान में अनुमानित वोटर टर्न आउट 57.87% है. रात साढ़े 9 के बजे के करीब चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में ईवीएम से 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट 0.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में ईवीएम और पोस्टल बैलेट को जोड़ दें तो कुल आंकड़ा 57.87 फीसदी जाता है. हालांकि फाइनल वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े कल सुबह तक जारी होंगे. श्री गंगानगर में सर्वाधिक 65.64 % मतदान हुआ है. जबकि धौलपुर-करौली में सबसे कम 49.29% मतदान हुआ. बीकानेर में 53.96%, चूरू में 62.98%,  झुंझुनूं में 52.29%, सीकर में 57.28%, जयपुर ग्रामीण में 56.58%, जयपुर में 62.87%, अलवर में 59.79%, भरतपुर में 52.69%, दौसा में 55.21%, नागौर में 57.01% मतदान रिकॉर्ड हुआ है. 
Apr 19, 2024 19:00 (IST)
राजस्थान में पहले चरण का मतदान खत्म, फाइनल आंकड़ों का इंतजार
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. शाम 6 बजे के बाद जिन बूथों पर वोटर कतार में खड़े थे उनकी वोटिंग कराई गई. अभी चुनाव आयोग की ओर से फाइनल आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है. 
Advertisement
Apr 19, 2024 18:03 (IST)
नागौर लोकसभा सीट के किस विधानसभा पर कितनी हुई वोटिंग
नागौर लोक सभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 49.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है. देखें विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत.
नावां -51.21
परबतसर -44.73
नागौर -55.37
मकराना -52.60
डीडवाना -46.75
जायल-48.35
लाडनूं -44.95
खींवसर -52.50
कुल-  49.64 प्रतिशत
Apr 19, 2024 18:01 (IST)
राजस्थान में शाम 5 बजे तक किस लोकसभा में कितनी हुई वोटिंग
राजस्थान में शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें गंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 60.29 तो करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 42.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां देखें किस लोकसभा में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई. 
Advertisement
Apr 19, 2024 17:42 (IST)
धौलपुर के किस विधानसभा में कितनी हुई वोटिंग
धौलपुर में शाम 5 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 42.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां सर्वाधिक धौलपुर में 48.97, और सबसे कम सपोटरा में 36.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा टोडाभीम में 39.22 फीसदी मतदान जबकि बाड़ी विधानसभा में 45.83, बसेड़ी 44.20, हिंडौन 42.14, करौली 39.70 और राजाखेड़ा में 46.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
Apr 19, 2024 17:39 (IST)
करौली धौलपुर में सबसे कम मतदान
करौली धौलपुर में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी रही है. शाम 5 बजे तक करौली धौलपुर में 42.53% मतदान हुआ है. गंगागनर में सबसे अधिक 60.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. ओवर ऑल की बात करें तो राजस्थान में शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब मतदान का आखिरी घंटा चल रहा है.
Advertisement
Apr 19, 2024 17:36 (IST)
राजस्थान में शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 12 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 6 बजे से शुरू हुआ मतदान अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है. शाम 5 बजे तक राजस्थान में 50. 27% मतदान हुआ है. गंगानगर में सबसे अधिक 60.29 % मतदान हुआ है. 
Apr 19, 2024 16:44 (IST)
सीकर की किस विधानसभा पर कितनी हुई वोटिंग
सीकर लोकसभा चुनाव 2024

सीकर लोकसभा सीट पर शाम 3 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां देखिए विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत. 

चोमू 40.18 
दातारामगढ में 42.06
धोद 42.63 प्रतिशत 
खंडेला 37.39
लक्ष्मणगढ़ 40.63
नीमकाथाना 32.88
सीकर 45.43
श्रीमाधोपुर के 32.08 प्रतिशत मतदान
Apr 19, 2024 16:40 (IST)
भरतपुर के इस गांव में मात्र 56 लोगों ने डाले वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान प्रदेश की कई बूथों पर काफी कम संख्या पर वोटिंग हुई है. भरतपुर के रूपवास के खेरिया बिल्लोच गांव में भी काफी कम वोटिंग हुई है यहां के ग्रामीण लंबे समय से शराब के ठेके को हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन मांग नहीं पूरी होने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की बात कही थी. ऐसे में यहां शाम तीन बजे तक मात्र 56 लोग ही वोट डालने पहुंचे. रुपवास में मतदाताओं की संख्या 1100 है. एसडीएम के समझाने पर यहां अभी तक मात्र 56 वोट डाले गए.
Apr 19, 2024 16:11 (IST)
नागौर के किस विधानसभा में कितनी हुई वोटिंग
नागौर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार दोपहर 3 बजे तक कुल-  41.56 प्रतिशत मतदान.

नावां -41.68
परबतसर -40.28
नागौर -46.64
मकराना -44.11
डीडवाना -38.91
जायल-40.07
लाडनूं -37.63
खींवसर -42.84
Apr 19, 2024 15:40 (IST)
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से थोड़ी देर पहले जारी किए गए आंकड़ें में इसकी जानकारी दी गई है. गंगानगर में सबसे ज्यादा 50.14 प्रतिशत तो करौली-धौलपुर लोकसभा सीट में सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
Apr 19, 2024 15:35 (IST)
नागौर में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल समर्थकों में झड़प
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच राजस्थान के नागौर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और कांग्रेस समर्थित आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में झड़प हुआ है. दोनों दलों के समर्थकों के बीच पहले बहस हुई. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मारपीट की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा भी मौके पर पहुंचे. 
Apr 19, 2024 14:45 (IST)
चूरू में बूथ एजेंट का सिर फोड़ा
चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु में फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हाथापाई में बूथ एजेंट घायल हो गए और उनका सिर फट गया. हाथापाई की सूचना पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. इसके चलते कुछ देर तक वहां हालात तनावपूर्ण बने रहे. माहौन शांत होने के बाद मतदान वापस शुरू किया गया.
Apr 19, 2024 13:45 (IST)
राजस्थान में 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान
Rajasthan Election 2024 Phase 1 Voting Live: राजस्थान में 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. 11 बजे ये आंकड़ा 22.51 प्रतिशत पर था. पिछले दो घंटों में करीब 11 प्रतिशत मतदान बढ़ा है. श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 40.72 और करौली धौलपुर में सबसे कम 28.32 % मतदान
Apr 19, 2024 12:29 (IST)
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया मतदान
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज अपने पैतृक गांव में जाकर मतदान किया.
Apr 19, 2024 12:18 (IST)
केंद्रीय कानून मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट
Election 2024 Phase 1 Voting Live: बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की गाड़ी को कैम्पर ने टक्कर मार दी है. हादसे के वक्त मंत्री कार में ही मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. सूचना के मुताबिक हादसा गंगाशहर में बोथरा चौक पर हुआ है.
Apr 19, 2024 11:56 (IST)
भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर में किया मतदान
Lok Sabha Phase 1 Live: भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर में अपनी धर्मपत्नी मोहिनी पूनियां और सुपुत्र महीप पूनियां के साथ मतदान किया है. सतीश पूनियां ने मतदान कर मीडिया से बातचीत में कहा- 'देशभर में भाजपा-एनडीए 400 पार, भाजपा 370 और राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.'
Apr 19, 2024 11:42 (IST)
राजस्थान में 11 बजे का मतदान प्रतिशत
Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान में 4 घंटे के अंदर 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 18.74 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
Apr 19, 2024 11:36 (IST)
राजस्थान में 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान
Rajasthan Election 2024 Phase 1 Voting Live: राजस्थान में 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. 9 बजे ये आंकड़ा 10.67 प्रतिशत पर था. यानी 2 घंटे में ये आंकड़ा डबल हो गया है. 
Apr 19, 2024 11:28 (IST)
'इंडी गठबंधन को बहुमत मिलेगा'
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Live: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और मुझे जो देखने को मिल रहा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बहुत अच्छा रहेगा और 4 जून को INDIA गठबंधन का बहुमत हमें प्राप्त होगा. हमारे देश का मतदाता बहुत समझदार है.'
Apr 19, 2024 11:22 (IST)
UDH मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने किया मतदान
Elections 2024 Live: UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भारणी बूथ संख्या 122  पर मतदान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में रूझान की बात कही. खर्रा ने कहा, '25 की 25 सीटें भाजपा जितेगी. फिर 400 पार के लक्ष्य के साथ देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.'
Apr 19, 2024 11:21 (IST)
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने किया मतदान
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने बूथ नंबर 52 पर मतदान कर दिया है. इस दौरान वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आए. उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने का आह्वान किया है.
Apr 19, 2024 11:00 (IST)
राजस्थान के राज्यपाल ने पत्नि संग जयपुर में किया मतदान
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा ने सी स्कीम, सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय में मतदान किया.
Apr 19, 2024 10:58 (IST)
जयपुर ग्रामीण के मतदान केंद्रों पर भीड़
दोपहर का वक्त हो चला है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर दिखने वाली कतारें छोटी हो रही हैं. लेकिन कई केंद्र ऐसे हैं जहां वोटरों का उत्साह देखते ही बनता है. जयपुर ग्रामीण के दौलतपुरा उच्च विद्यालय पर दोपहर में भी वोटर लगातार आ रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
Apr 19, 2024 10:52 (IST)
संजना जाटव ने किया मतदान
भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने मतदान कर दिया है. वे अपने परिवार संग कठूमर के समूची गांव स्थित बूथ संख्या 200 पर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 
Apr 19, 2024 10:50 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया मतदान
अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने परिवार सहित मतदान किया. जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय स्थित बूथ पर मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी अंबिका सिंह भी मौजूद रहीं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी जितेंद्र सिंह के साथ नजर आए.
Apr 19, 2024 10:48 (IST)
राहुल कस्वां ने किया मतदान
चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने अपने पैतृक गांव कालरी में मतदान कर दिया है.
Apr 19, 2024 10:47 (IST)
3 घंटे में पड़े सिर्फ 3 वोट
दौसा के बिगास गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया है. मतदान केंद्र 158 पर अब तक सिर्फ 3 वोट डले हैं. यहां के ग्रामीण हिगोटिया पंचायत वापस जोड़ने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुनः पुरानी पंचायत में जब तक नाम नहीं जुड़ेंगे तब तक वे मतदान नहीं करेंगे.
Apr 19, 2024 10:41 (IST)
जयपुर शहर में 10 बजे तक 11.10 प्रतिशत मतदान
Rajasthan Voting Percentage: जयपुर शहर में 10 बजे तक 11.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. हवामहल क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक 14.13% प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में अब तक 7% मतदान हुआ है. 
Apr 19, 2024 10:00 (IST)
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया मतदान
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मतदान कर दिया है. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, 'आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी नागरिक लोकतंत्र को मजबूत करें. पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है. राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा जीत रही है.'
Apr 19, 2024 09:51 (IST)
नागौर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत
विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 9:00 बजे तक
नावां -11.94
परबतसर -11.25
नागौर -11.67
मकराना -10.80
डीडवाना -8.13
जायल-10.91
लाडनूं -8.82
खींवसर -9.26 प्रतिशत
Apr 19, 2024 09:48 (IST)
दो घंटे में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 8.83 प्रतिशत मतदान
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 8.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. सर्वाधिक 10.1 प्रतिशत मतदान झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. जबकि सबसे कम 8.12 प्रतिशत मतदान नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. वहीं पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70, उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Apr 19, 2024 09:46 (IST)
राजस्थान में 9:30 तक 10.67 प्रतिशत मतदान
Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 9:30 तक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले के हिसाब से देखें तो श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा (14.14%) वोटिंग हुई है. जबकि झुंझुनूं में सबसे कम (8.83%) वोटिंग हुई है.
Apr 19, 2024 09:37 (IST)
हनुमान बेनीवाल ने किया मतदान
नागौर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने मतदान कर दिया है.  
Apr 19, 2024 09:06 (IST)
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने अनूपगढ़ स्थित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाल दिया है. मतदान के बाद उन्होंने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दोहराया और फिर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गईं.
Apr 19, 2024 08:55 (IST)
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने डाला वोट
Elections 2024 Live: राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह दुनिया में 5वीं सबसे शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था वाला भारत है. यह सांस्कृतिक भारत है. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो एक तरह से प्रूफ है कि किस तरह से वे काम करते हैं. अब मोदी गारंटी है कि 2047 तक हम विकसित हो जाएंगे.'
Apr 19, 2024 08:53 (IST)
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डाला वोट
Lok Sabha Polls 2024: केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने मतदान कर दिया है. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, 'सभी को मतदान करना चाहिए, मेरी यही अपील है.'
Apr 19, 2024 08:37 (IST)
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया मतदान
Elections 2024 Live: चूरू के शारदा विद्यालय में बने बूथ पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मतदान कर दिया है. राठौड़ ने कहा, 'मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. मतदाताओं के मन मे फिर से विश्वगुरु बने भारत.'
Apr 19, 2024 08:34 (IST)
भरतपुर के बाद अब श्रीगंगानगर में EVM
Rajasthan Voting Today: भरतपुर के बाद अब श्रीगंगानगर के बूथ नंबर 133 और 134 नंबर पर EVM के खराब होने की जानकारी मिल रही है. इस कारण मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. EVM में टेक्निकल इश्यू के चलते लोगों को अभी भी लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है.
Apr 19, 2024 08:27 (IST)
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने डाला वोट
Elections 2024 Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वोट डाल दिया है. कुछ ही देर पहले वे जयपुर के जगतपुरा में स्थित नवोदय विद्यालय में अपनी पत्नी संग मतदान करने पहुंचे थे. वोटिंग के बाद मुस्कुराते हुए सीएम वहां से रवाना हो गए. 
Apr 19, 2024 07:43 (IST)
भरतपुर में वोटिंग मशीन खराब
Rajasthan Lok Sabha Voting LIVE: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से वोटिंग मशीन खराब होने की खबर है. नगर निगम स्थित बूथ संख्या 114 पर मशीन खराब होने के बाद अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि बुजुर्ग मतदाता बिना वोट किए ही वापस घर लौट रहे हैं.
Apr 19, 2024 07:33 (IST)
मतदान के लिए सुबह-सुबह महिलाओं में अधिक उत्साह
Rajasthan Voting LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर में मतदान शुरू हो चुका है. कई मतदान केंद्रों पर सजावट की गई है. मतदान के लिए सुबह-सुबह महिलाओं में अधिक उत्साह देखा जा रहा है. फर्स्ट वोटर से पौधा रोपण करवाया गया है. फर्स्ट वोटर राम सिंह कड़वासरा ने कहा कि उन्होंने देश के लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा दी है और उन्होंने देश की तरक्की और विकास के लिए वोट किया है.
Apr 19, 2024 07:32 (IST)
राजस्थान के दिग्गज नेता किस समय करेंगे मतदान?
- राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर के सी-स्कीम महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय में 9.25 बजे वोटिंग करेंगे.
- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सुबह 8 बजे बजे टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, जयपुर में मतदान करेंगे.
- डिप्टी सीएम दिया कुमारी सुबह 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर में मतदान करेंगी.
- कांग्रेस नेता सचिन पायलट सुबह 10 बजे सी स्कीम के सरदार पटेल पर रेजिडेंसी स्कूल में वोटिंग करेंगे.
- जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह साढ़े आठ बजे सिविल लाइन में मतदान करेंगे. 
- जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा सुबह 8.45 बजे हवामहल के राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान करेंगी.
Apr 19, 2024 07:28 (IST)
सुमेधानंद सरस्वती ने भी डाला वोट
Elections 2024 Voting LIVE: सीकर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती ने भी वोट डाल दिया है. वोटिंग से पहले उन्होंने यज्ञ किया था, जिसके बाद उन्होंने NDTV से बातचीत में 100 प्रतिशत भाजपा की हैट्रिक लगाने वाला दावा किया.
Apr 19, 2024 07:26 (IST)
इंडिया गठबंधन से माकपा उम्मीदवार अमराराम ने किया मतदान
Lok Sabha Elections 2024 Live: सीकर में इंडिया गठबंधन से माकपा उम्मीदवार अमराराम ने मतदान कर दिया है. उन्होंने धोद विधानसभा के मुंडवाड़ा की राजकीय स्कूल में बूथ संख्या 222 पर अपना वोट डाला है. इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे. 
Apr 19, 2024 07:10 (IST)
वोटिंग शुरू होते ही जयपुर के मतदान केंद्र पर उमड़ी भीड़
Lok Sabha Elections 2024 Voting  Live: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग शुरू होते ही जयपुर के श्याम नगर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वोट डालने के लिए लोग लाइनों में लगे नजर आए. यहां मतदाताओं में लोकतंत्र के पर्व का उत्साह दिखा.
Apr 19, 2024 06:59 (IST)
चूरू में बनाए गए 2129 बूथ
Churu Voting Live: चूरू लोकसभा सीट पर कुछ समय में मतदान शुरू होने वाला है. मतदान को लेकर यहां पोलिंग बूथों पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2129 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 393 बूथ अति संवेदनशील हैं. वैसे तो चूरू लोकसभा सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया और कांग्रेस के राहुल कस्वां के बीच है.
Apr 19, 2024 06:57 (IST)
वोटिंग से ठीक पहले पीएम मोदी का ट्वीट
Indian General Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
Apr 19, 2024 06:55 (IST)
बुजुर्गों को पहले मतदान करने की सुविधा
Lok Sabha Elections 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा मिलेगी. सभी मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, छाया, पीने का पानी, बैठने आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.
Apr 19, 2024 06:53 (IST)
जयपुर में 9 बजे वोट करेंगी डिप्टी सीएम दिया कुमारी
Lok Sabha Elections 2024 Live: राजस्थान की जिन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होने वाली है उसमें जयपुर भी शामिल है. ऐसे में डिप्टी सीएम दिया कुमारी जनानी ड्योढ़ी के पास मतदान केंद्र में वोट करने जाएंगी. उनके यहां आने का प्रस्तावित समय 9 बजे का है.
Apr 19, 2024 06:48 (IST)
अर्जुन राम मेघवाल सुबह 7 बजे डालेंगे वोट
Lok Sabha Elections 2024 Updates: केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल सुबह 7 बजे अपने परिवार संग मतदान करने किसमीदेसर जाएंगे. उनका वोट 175 नंबर बूथ पर लगता है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close