Rajasthan News: 'कांग्रेस ने अभी राजस्थान में बीजेपी से हाथ मिलाकर उपचुनाव लड़ा. कांग्रेस के कुछ नेता पेपर लीक में फंसे थे. बीजेपी ने कहा गिरफ्तार करेंगे. कांग्रेस ने कहा, आप जो कहोगे वो करेंगे. बीजेपी बोली- भजनलाल को बचाओ और 7 में से 5 सीट हमें जिताओ. कांग्रेस 4000-4000 वोट लेकर सरेंडर हो गई.' यह बयान शनिवार शाम आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में दिया. वे इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए वहां पहुंचे हैं.
'दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीतेगी'
बेनीवाल ने साफ शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस तो भाजपा के साथ मिली हुई है. इसलिए सपा, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. मैं मानता हूं कि अगर कांग्रेस के यही हालात रहे तो इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को बदलने के मांग उठेगी. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन कभी भी सत्ता हासिल नहीं कर पाएगा. कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा से सुपारी ली है कि आम आदमी पार्टी को कैसे हराना है. इसीलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस एक भी सीट दिल्ली में नहीं जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है. राजस्थान का उदाहरण सबके सामने है.'
'सलाहकारों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया'
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने राहुल और प्रियंका गांधी के सलाहकारों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जो सलाहकार हैं, वह उनसे मिलने नहीं देते हैं. मुझे लगता है कि सही बात उन तक पहुंचाई नहीं जाती है और सलाहकारों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है. इंडिया गठबंधन का भविष्य बर्बाद हो गया है और हम लोग मजबूरी में गठबंधन में शामिल हुए थे, क्योंकि पीएम मोदी को हराना था. मगर उसका हमें कोई लाभ नहीं हुआ. इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं और उनको हटाना चाहिए. मैं चुनाव के बाद कई नेताओं से मुलाकात कर बताऊंगा कि राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन को बर्बाद किया है.'
ये भी पढ़ें:- अब डराने लगा है कोटा! महीनेभर के भीतर ही 6 कोचिंग छात्रों ने तोड़ा दम, कोचिंग सिटी में सुसाइड के रिकॉर्ड मामले