विज्ञापन
44 minutes ago

Rajasthan By Election 2025 LIVE Updates: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर आज एक चरण में मतदान हो रहा है. इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच माना जा रहा है. सुबह 7 बजे से अंता विधानसभा सीट के 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती घंटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां कुल 3077 पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गई है. 95 संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात है. 13 अंतरराज्‍यीय नाके और 5 अंतर जिला नाके सक्रिय हैं.

अंता विधानसभा उपचुनाव एक नजर में

कुल मतदाता - 2,28,264
पुरुष मतदाता - 1,16,783
महिला मतदाता - 1,11,477
अन्य मतदाता - 4
कुल मतदान केंद्र - 268
संवेदनशील बूथ - 95
पुलिस कार्मिकों का जाब्ता - 3,077
ग्रीन मतदान केंद्र - 5

बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

सभी 268 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. जिला मुख्यालय और रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT), 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं.

मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

  • दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और सहायक उपलब्ध कराए गए हैं.
  • शिशुओं के साथ आने वाली महिलाओं के लिए प्रत्येक बूथ पर पालने की व्यवस्था है.
  • EVM बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित की गई है ताकि मतदाताओं को पहचान में आसानी हो.
  • प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग और 2 वालंटियर तैनात किए गए हैं.

अंता सीट का महत्व

यह सीट पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई थी. अंता उप-चुनाव को वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.

Here Are The LIVE Updates of Rajasthan Anta By-Election 2025

Anta Voting LIVE: अंता के साकली गांव में मतदान का बहिष्कार

अंता विधानसभा के साकली गांव में उपचुनाव मतदान का बहिष्कार किया गया है. जैसे ही यह बात प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारी समझाइश के लिए पहुंच गए. इस गांव में 736 मतदाता हैं, जिसने समझाकर वोट देने की अपील की जा रही है.

Anta Voting LIVE: भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने डाला वोट

अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपनी जीत का दावा किया है. 

Rajasthan Anta Voting LIVE: दिव्यांग मतदाता ने सुबह-सुबह डाला वोट

अंता विधानसभा उपचुनाव में सुबह से ही मतदाताओं का जोश हाई नजर आ रहा है. हल्की ठंड के बीच ही वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस बार दिव्यांग मतदाता भी नौजवान मतदाताओं को पूरी टक्कर दे रहे हैं. इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि सुबह-सुबह बूथ पर पहुंचकर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Close