राजस्थान में वह 11 सीटें जिस पर कांग्रेस ने हासिल की फतेह, इनमें 6 सीटों पर पीएम मोदी ने भी झोंकी थी ताकत

राजस्थान में जिन 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और गठबंधन ने जीत हासिल की है. उसमें गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, बाड़मेर, सीकर और नागौर सीट शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जहां बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की है. इसमें 8 सीट कांग्रेस और 3 सीट गठबंधन दलों ने जीते हैं. वहीं इन 11 सीटों में 6 ऐसे सीट है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपनी ताकत झोंकी थी. लेकिन इसके बावजूद इन सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई. इस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी की मिशन 25 पूरी तरह से फेल साबित हुई है. 

राजस्थान में जिन 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और गठबंधन ने जीत हासिल की है. उसमें गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, बाड़मेर, सीकर और नागौर सीट शामिल हैं.

Advertisement

राजस्थान की 11 लोकसभा सीट जहां कांग्रेस हासिल की जीत

गंगानगर- कुलदीप इंदौरा
चूरू- राहुल कास्वां
झुंझुनूं- बृजेंद्र ओला
भरतपुर- संजना जाटव
करौली धौलपुर- भजनलाल जाटव 
दौसा- मुरारीलाल मीणा
टोंक सवाई माधोपुर- हरीशचंद्र मीणा
बाड़मेर- उमेदा राम बेनीवाल
बांसवाड़ा- राजकुमार रोत (BAP)
सीकर- अमराराम CPI(M)
नागौर- हनुमान बेनीवाल (RLP)

Advertisement

आपको बता दें, पीएम मोदी ने चूरू, करौली, बाड़मेर, दौसा, बांसवाड़ा, टोंक जैसे 6 सीटों पर दौड़ा किया था. लेकिन इन सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे और उनकी गारंटी के सहारे चुनाव लड़ रही थी. वहीं इन सीटों पर पीएम मोदी द्वारा ताकत झोंकने के बावजूद उन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

वैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कुल 8 सभा और एक रोड शो किया. मोदी ने 2 अप्रैल को कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण), 5 अप्रैल को चूरू, 6 अप्रैल को पुष्कर (अजमेर), 11 अप्रैल को करौली, 12 अप्रैल को बाड़मेर, दौसा में रोड शो, 21 अप्रैल को भीनमाल (जालोर), बांसवाड़ा और 23 अप्रैल को उनियारा (टोंक-सवाईमाधोपुर) लोकसभा क्षेत्र में सभा की.

यह भी पढ़ेंः Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat पर रविंद्र भाटी की क्यों हुई हार, कैसे जीते कांग्रेस के उम्मेदा राम