Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, राजस्थान में नियुक्त किए प्रभारी व पर्यवेक्षक, देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रभारी और पर्यवेक्षक को टीम बनाकर 5 फरवरी तक संबंधित जिले में जाकर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) ने लोकसभा सीटों पर प्रभारी व पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. इसके साथ ही उनसे 5 फरवरी तक संबंधित जिले में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संपर्क करके फीडबैक तैयार कर पीसीसी को रिपोर्ट देने को कहा गया है.

डोटासरा ने जारी किए निर्देश

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने प्रभारी और पर्यवेक्षक को टीम बनाकर 5 फरवरी तक संबंधित जिले में जाकर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने को कहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रभारी एवं पर्यवेक्षक को संबंधित जिले में पहुंच रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं. इन्हीं बैठकों की फीडबैक रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जाएगी.

Advertisement

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर, चूरू और गंगानगर के लिए प्रमोद जैन भाया और राखी गौतम, झुंझुनूं सीकर और नागौर के लिए अशोक चांदना और ललित यादव, अलवर, जयपुर और जयपुर रूरल के लिए ममता भूपेश और शिमला नायक को प्रभारी और पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी तरह भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर के लिए डूंगरराम देगर और हेमसिंह शेखावत, अजमेर, टोंक सवाई माधोपुर के लिए मुरारीलाल मीणा, विनोद जाखड़ को प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं जोधपुर, पाली बाड़मेर के लिए राजकुमार शर्मा और अभिमन्यु पुनिया, बांसवाड़ा, उदयपुर और जालोर लोकसभा क्षेत्र के लिए रामलाल जाट और रोहित बोहरा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा के लिए भजनलाल जाटव और इंद्रा मीणा को प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाया है. उधर, कोटा, बारां और झालावाड़ के लिए प्रतापसिंह खाचरियावास और जुबेर खान को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में लगने वाला है हिजाब पर बैन? गृह राज्य मंत्री ने अब स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर दिया ये बयान 

Advertisement