Rajasthan Politics: कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा सचिन पायलट की डिमांड, 14 राज्यों में की 100 जनसभाएं

Lok Sabha Election 2024: गांधी परिवार के बाद सचिन पायलट की प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड है. सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें राहुल गांधी के दोनों निर्वाचन क्षेत्र वायनाड और रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन पायलट.

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट (Sachin Pilot) सियासी पिच पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. देश भर में सचिन पायलट अपनी जनसभाओं का शतक लगा चुके हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में पायलट अब तक 100 जनसभाएं कर चुके हैं. आने वाले दिनों में भी कई राज्यों में उनकी जनसभाओं का कार्यक्रम तय है. इस बार देश भर में सचिन पायलट की भारी डिमांड है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा सचिन पायलट एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी मांग कांग्रेस के उम्मीदवार कर रहे हैं. 

14 राज्यों में 100 जनसभाएं

यही वजह है कि पायलट ने अब तक अब तक 14 राज्यों 53 लोकसभा सीटों पर 100 जनसभाएं की हैं. इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, उड़ीसा, हरियाणा शामिल हैं. सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें राहुल गांधी के दोनों निर्वाचन क्षेत्र वायनाड और रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था. इसके अलावा उड़ीसा में श्रीकांत जैना और हिसार में कुमारी शैलजा, मुंबई में वर्षा गायकवाड़, गुरुग्राम में राज बब्बर के क्षेत्र में भी पायलट को बुलाया गया था. 

Advertisement

सचिन पायलट की भारी मांग

कांग्रेस के पास तीन वर्तमान मुख्यमंत्री और आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री हैं. कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. लेकिन सेंट्रल वार रूम में लोकसभा प्रत्याशियों की मांग केवल और केवल गांधी परिवार और सचिन पायलट की है. सचिन पायलट ने इस चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को केंद्र में रखकर मोदी सरकार को बेरोजगारी, किसानों की हालत, महंगाई जैसे विषयों पर घेरा भी है. लोकसभा चुनाव के दौरान पायलट ने दावा भी किया है कि इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान फिर शर्मसार! 11 साल की मूक-बधिर बच्ची को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत