Lok Sabha Elections: राजस्थान में आधी आबादी का जलवा, वोटिंग में पुरुषों से दो कदम आगे रहीं जनजातीय महिलाएं

Bansara-Dungarpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में बांसवाड़ा-डुंगरपुर लोकसभा सीट पर अब तक का सर्वाधिक 73.88 फीसदी मतदान हुआ. इससे भी बड़ी बात यह हुई कि मतदान औसत बढ़ाने में महिलाओं का योगदान अधिक रहा है. महिला वोटर का मतदान 75.60 %, तो पुरुषों का 71.92% रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वोटिंग में अव्वल आई जनजातीय महिलाएं

Lok Sabha Election 2024: जनजाति क्षेत्र बांसवाड़ा डूंगरपुर भले ही महिला साक्षरता के मामले में फिसड्डी साबित हो, लेकिन जब बात लोकतंत्र के पर्व की हो तो यहां की महिलाएं पुरुषों से दो कदम आगे नजर आईं. बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग की ओर से जारी फाइनल सूची में मतदान का आंकड़ा 73.88 प्रतिशत पहुंच गया.

लोकसभा चुनाव 2024 में बांसवाड़ा-डुंगरपुर लोकसभा सीट पर अब तक का सर्वाधिक 73.88 फीसदी मतदान हुआ. इससे भी बड़ी बात यह हुई कि मतदान औसत बढ़ाने में महिलाओं का योगदान अधिक रहा है. महिला वोटर का मतदान 75.60 %, तो पुरुषों का 71.92% रहा. 

एक फीसदी अधिक हुआ मतदान

2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार 1.07 फीसदी मादान ज्यादा हुआ है. इस बार जुड़े नए वोटरों में से इस चुनाव में 92416 महिलाओं और 95109 पुरुषों ने अधिक वोट किया. 80.85% वोटिंग के साथ जिले में पहले नंबर पर घाटोल है तो वहीं दूसरे नंबर पर गढ़ी में 113812 वोट पड़े.वहीं, सबसे कम डूंगरपुर में 89937 महिलाओं ने मतदान किया.पुरुषों ने सबसे ज्यादा गढ़ी में 291441 वोट डाले.

घाटोल में सबसे ज्यादा 118153 महिलाओं ने वोट किए

लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा घाटोल में 118153 महिलाओं ने वोट दिए. डूंगरपुर विधानसभा में 67.07 %, सागवाड़ा में 69.95%, चौरासी में 71.04% मतदान हुआ है. इसी तरह से तीन विधानसभा का औसत 69.34% रहा है, गरपुर, चौरासी, सागवाड़ा के 7 लाख 96 हजार 378 मतदाता में से 5 लाख 52 हजार 208 मतदाता ने वोट दिए.

2019 लोकसभा चुनाव में मतदान से तुलना करें तो डूंगरपुर में 0.46 % मतदान बढ़ा. वहीं,पिछले लोकसभा चुनाव में 66.61 % था. सागवाड़ा में 1.55 % मतदान बढ़ा, पिछले चुनाव में 68.40 % था.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 54 बूथों पर 90% से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 में बांसवाड़ा-डूंगरपुर की 4 विधानसभा में 54 बूथ ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा घाटोल में 27, बांसवाड़ा में 17. बागीदौरा-गढ़ी में 5-5 बूथ है. वहीं, कुशलगढ़, डूंगरपुर, सागवाड़ा च चौरासी में एक भी बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हुआ है. बागीदौरा में 5 यूथ ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी या इससे भी अधिक संख्या में मतदान हुआ है.

Advertisement

यूपीएस उमरीपाड़ा में सर्वाधिक 97.77 फीसदी वोट पड़े

बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में भवानपुरा केंद्र में सर्वाधिक 95.99 फीसदी वोट पड़े. इसी केंद्र पर प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भी मतदान किया. इस बूथ पर 924 वोटर में से 887 ने मतदाताओं ने मतदान किया. इसी प्रकार मांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 193 यूपीएस उमरीपाड़ा में सबसे अधिक 97.77% वोट पड़े.

सागवाड़ा विधानसभा सीट ऐसी है जहां महिलाओं ने सर्वाधिक 74.70% मतदान किया जो कि पुरुषों से 9.37% अधिक है. यहां पुरुष का मतदान 65.33% रहा, जहां 302761 महिलाओं व 92497 पुरुषों ने मतदान किया.

मालवीया के बूथ पर सर्वाधिक 96% मतदान

भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बूथ भवानपुरा (22) में सबसे अधिक 96% वोटिंग हुई.बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत के बूथ पर 84.23% मतदान हुआ. कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़े प्रत्याशी अरविंद डामोर के बूथ कल्याण कॉलोनी में 71.01 प्रतिशत वोट पड़े.सबसे कम मतदान गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के बुध चंदनपुरा में 67.19 फीसदी हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें-कांग्रेस यहां ड्राइविंग सीट पर, कम वोटिंग से बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें, बीजेपी प्रत्याशी ने नहीं की मीडिया से बात