Rajasthan News: नई दिल्ली में आयोजित 28वें CSPOC सम्मेलन के दौरान कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने वैश्विक मंच पर भारत का मान बढ़ाया. मंगलवार शाम दक्षिण अफ्रीका और ग्रेनेडा के शिष्टमंडलों के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में न केवल कूटनीतिक संबंध मजबूत हुए, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और 'विश्वबंधुत्व' का संदेश भी पूरी दुनिया में पहुंचा.
विदेशी मेहमानों के साथ मनाई लोहड़ी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दक्षिण अफ्रीकी संसद की डेप्युटी चेयरपर्सन एल. गोवेंडर का गर्मजोशी से स्वागत किया. बिरला ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की विरासत दोनों देशों को लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के धागे में पिरोती है. इस मुलाकात की खास बात यह रही कि दक्षिण अफ्रीकी शिष्टमंडल ने स्पीकर बिरला के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया और अग्नि पूजन कर भारतीय परंपराओं का सम्मान किया.
डिजिटल संसद और AI पर बढ़ेगा सहयोग
चर्चा के दौरान ब्रिक्स (BRICS) और G20 जैसे मंचों पर साझा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी. ओम बिरला ने भारत की 'डिजिटल संसद' और एआई (AI) के सफल प्रयोगों को साझा करने की इच्छा जताई. दक्षिण अफ्रीकी दल ने भारत की 'PRIDE' संस्था के माध्यम से सांसदों और अधिकारियों के प्रशिक्षण (Capacity Building) में गहरी रुचि दिखाई.
ग्रेनेडा की स्पीकर का राजस्थानी आतिथ्य से स्वागत
ओम बिरला ने ग्रेनेडा की सीनेट अध्यक्ष डॉ. डेसिमा विलियम्स के साथ भी महत्वपूर्ण संवाद किया. डॉ. विलियम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की सराहना की और भारत के 90 करोड़ मतदाताओं की लोकतांत्रिक भागीदारी को दुनिया के लिए एक मिसाल बताया. बैठक में स्पीकर बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे.
क्रिकेट का क्रेज और राजस्थान आने की इच्छा
वार्ता के दौरान कूटनीति के साथ-साथ खेलों पर भी चर्चा हुई. डॉ. विलियम्स ने बताया कि कैरिबियाई देशों में सुनील गावस्कर, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह युवाओं के रोल मॉडल हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि ग्रेनेडा का शिष्टमंडल भारत की विविधता, विशेषकर राजस्थान के किलों और संस्कृति को देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आया.
ग्लोबल साउथ की आवाज बने ओम बिरला
स्पीकर बिरला ने जोर देकर कहा कि 'ग्लोबल साउथ' के देशों की चुनौतियों का समाधान आपसी संवाद से ही संभव है. उन्होंने बहुभाषी संसदीय सेवाओं और नई तकनीक के माध्यम से संसदीय लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का आह्वान किया. इस मुलाकात से भारत-ग्रेनेडा और भारत-दक्षिण अफ्रीका के संबंधों को एक नई ऊर्जा मिली है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मकर संक्रांति पर भी कोल्ड टॉर्चर'जारी, अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड, फिर 18 जनवरी से बारिश का अलर्ट
LIVE TV देखें