बूंदी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए स्पीकर ओम बिरला, कहा- यह PM मोदी का एक विजन

केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के तहत आज कोटा जिले के गांवों में शिविरों का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
संकल्प भारत की शपथ दिलाते सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला.
Bundi:

Viksit Bharat Sankalp Yatra: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विकसित भारत योजना के तहत लगाई जा रहे शिविरों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विकसित भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है. जिसके तहत अंतिम छोर के व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिले ताकि वह सामाजिक बदलाव होने के साथ रोजगार के अवसर भी उन्हें मिल सके.

इन शिवरों के माध्यम से वंचित व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है. जिसमें केंद्र सरकार की वह सभी योजना शामिल है. शिविर में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. क्योंकि जब भारत विकसित होगा तो सभी व्यक्ति स्वालंबन होंगे और अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. भारत में आर्थिक बदलाव आएगा तो सामाजिक बदलाव देखने को मिलेगा. इससे पूरे भारत में नया परिवर्तन आएगा. विकसित भारत के सपने को सब मिलकर काम करेंगे तो जरूर एक दिन यह सपना सच हो सकेगा.

यह शिविर बूंदी जिले के केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के आजंदा ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ. इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस शिविर में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही बुलडोजर से पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया गया. मंच से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को नि:शुल्क गैस किट बांटी. साथ ही  उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के चैक सौंपेने सहित विभिन्न योजनाओं से नवाजा.

शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आमजन की जनसुनवाई कर जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों को आगे के दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम में विकसित भारत योजना के रथ पर केंद्र सरकार की डॉक्यूमेंट्री ग्रामीण को दिखाई गई. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्टॉल का अवलोकन किया. 

Advertisement

इसे भी पढ़े: किरोड़ी लाल, राज्यवर्धन, मंजू बाघमार, सुरेंद्रपाल... राजस्थान में भजनलाल की टीम तैयार, देखें पूरी लिस्ट