Rajasthan: "हाडौती के हर गांव में 2 साल के भीतर पहुंचेगा चंबल का पानी", ओम बिरला बोले- जल्द पूरा होगा प्रोजेक्ट

Om Birla: एनडीटीवी से खास बातचीत में ओम बिरला ने कहा कि 'हर घर नल योजना' के तहत चल रहे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Water Supply in Rajasthan: राजस्थान पेयजल समस्या से निपटने के लिए भी विभागीय स्तर पर लगातार तैयारी चल रही है. इसी के तहत हाडौती क्षेत्र में 300 करोड़ के अमृत-2 योजना के तहत दूर-दराज के गांव में चंबल का पानी पहुंचाने का प्रोजेक्ट 2 साल के भीतर ही पूरा होगा. संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने इस बारे में जानकारी दी. एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हर घर नल योजना' के तहत चल रहे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाएगा. चंबल नदी के पानी को गांव तक पहुंचने वाले प्रोजेक्ट्स की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. 

होली के दिन बिरला ने की जनसुनवाई 

बीते शुक्रवार (14 मार्च) को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शक्ति नगर स्थित आवास पर जनसुनवाई भी की. इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही कोटावासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं. 

Advertisement

कैथूनीपोल में पुश्तैनी घर और कोटा स्थित आवास पर खेली होली

उन्होंने कोटा स्थित आवास पर होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया. बिरला ने सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इसके अलावा कोटा के कैथूनीपोल इलाके में स्थित उनके पुश्तैनी घर पर भी उन्होंने रंगोत्सव का पर्व मनाया. लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

Advertisement

इस दौरान कैथून स्थित विभीषण मंदिर परिसर में आयोजित हिरण्यकश्यप दहन महोत्सव में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, "यह केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सत्य और असत्य, अहंकार और विनम्रता, धर्म और अधर्म के शाश्वत संघर्ष का प्रतीक है. भक्त प्रह्लाद की अटूट आस्था और श्रीहरि की कृपा ने सिद्ध किया कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, उसका अंत निश्चित है." 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मैं पूरी करवाऊंगा आपकी डिमांड", होली के बहिष्कार के बाद पुलिसकर्मियों को मिला किरोड़ीलाल मीणा का साथ