विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

Bhilwara: भीलवाड़ा में होलिका दहन में दिखी लव जिहाद की झांकी, बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर जताया आक्रोश

Rajasthan: शास्त्री नगर भोपालपुरा में सालासर बालाजी मंदिर में होलिका दहन स्थल पर लव जिहाद की झांकी बनाकर रंगोली में भी इन घटनाओं को दर्शाया गया.

Bhilwara: भीलवाड़ा में होलिका दहन में दिखी लव जिहाद की झांकी, बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर जताया आक्रोश

Holika Dahan: भीलवाड़ा में कल (13 मार्च) रात होलिका दहन में अलग नजारा देखने को मिला. यहां लव जिहाद की झांकी बनाकर उसकी होली जलाई गई. बिजयनगर और भीलवाड़ा में कथित लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में ऐसा किया गया. रात 11:15 बजे भद्र लग्न में होलिका दहन के दौरान झांकियो में लव जिहाद की घटनाओं को भी उकेरा गया. यह नजारा था शहर के शास्त्री नगर भोपालपुरा में सालासर बालाजी मंदिर का. यहां होलिका दहन स्थल पर लव जिहाद की झांकी बनाकर रंगोली में भी इन घटनाओं को दर्शाया गया.

प्रतीकात्मक तौर पर घटनाओं का किया चित्रण

होलिका दहन स्थल पर झांकी में लव जिहाद की शिकार हुई लड़कियों को प्रतीकात्मक तौर पर दर्शाया गया. आयोजकों के मुताबिक, इसका मकसद लव जिहाद जैसी घटनाओं से लड़कियों को आगाह करना है.

आयोजक बोले- प्रेम में पड़कर ना करें ऐसी भूल

लव जिहाद की झांकी में साकेत- 2025 लिखकर लोगों को उसका दर्दनाक चित्रण किया गया. राष्ट्रीय स्वंय संघ के रवी जाजू ने बताया कि भीलवाड़ा और देशभर में जो लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसमें समाज जागरण की दृष्टि से हम लोगों ने यह झांकी बनाई हैं. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चियां शिक्षित बने और प्रेम में फंसकर अपने परिवार को छोड़ने की ऐसा भूल ना करें. लव जिहाद से बच्चियों को बचाने के लिए ही यह झांकी बनाई गई है. 

15 फरवरी को सामने था बिजयनगर ब्लैकमेल कांड

ब्यावर के बिजयनगर में हुआ यह ब्लैकमेल कांड तब सामने आया, जब 15 फरवरी को एक नाबालिग लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दूसरी नाबालिग ने भी इसी तरह का मामला दर्ज कराया. इसके बाद भीलवाड़़ा कैफे कांड में भी ब्लैकमेल और शोषण की वारदात का खुलासा हुआ. इन दोनों घटनाओं को लेकर राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ेंः होलिका दहन के अगले दिन धधकते अंगारों पर चले इस गांव के लोग, खास है इसके पीछे की वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close