Rajasthan: सहदेव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लव मैरिज से नाराज चाचा ने युवक को उतारा था मौत के घाट

Ajmer: पुलिस ने करिश्मा के चाचा और मुख्य आरोपी रामकिशोर को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी रामकिशोर

Sahadev murder case: युवक सहदेवराम (28) की हत्या के मामले में पुलिस ने करिश्मा के चाचा और मुख्य आरोपी रामकिशोर को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. रामकिशोर की गिरफ्तारी के बाद केस में फरार चल रहे चार-पांच अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. परिजनों का आरोप है कि सहदेव की हत्या उसकी पत्नी करिश्मा के परिजनों और पूर्व पति चेनाराम के रिश्तेदारों ने मिलकर की है. करिश्मा और सहदेव ने नवंबर 2024 में कोर्ट मैरिज की थी और दोनों साथ रह रहे थे, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे.

एग्जाम देने गया और फिर हो गया था लापता 

नागौर जिले के रातंगा गांव का निवासी सहदेव राम 12 जून को नर्सिंग सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा देने अजमेर आया था. अगले दिन 13 जून को एग्जाम के बाद वह अपने दोस्त हरेंद्र के साथ बस स्टैंड पहुंचा था. इस दौरान करिश्मा की बहन ललिता और सहदेव का साढ़ू उसे बातचीत के बहाने अलग ले गए. इसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों ने अजमेर सिविल लाइन थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. 14 जून को नागौर के जायल क्षेत्र के उसका शव मिला था.

एक्स-हसबैंड के परिवार ने रची थी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश करिश्मा के परिजनों और पूर्व पति चेनाराम के परिजनों ने मिलकर रची थी. इससे पहले करिश्मा के बड़े पापा कुन्नाराम चौधरी और जेठ ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है. सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह के अनुसार केस में और भी नाम सामने आए हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः करीब 3 साल पुराने मामले में हुई निर्मल चौधरी गिरफ्तारी, सामने आई ये वजह

Topics mentioned in this article