राजस्थान में महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर

चार महीने में यह चौथी बार है जब कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है. अक्तूबर महीने में भी 50 रुपये कॉर्मशियल गैस पर बढ़ाए गए थे. अब 62 रुपये बढ़ाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan LPG Price: पूरे प्रदेश में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन त्योहार के बीज राजस्थान के लोगों को बड़ा झटका लगा है. महीने की पहली तारीख 1 नवंबर को LPG गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. पेट्रोलियम कंपनी ने 1 नवंबर को गैस की कीमतों की समीक्षा के साथ ही गैस के दाम में बढ़ोतरी की है. हालांकि यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में किया गया है. नई कीमत के मुताबिक, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 62 रुपये बढ़ा दिये गए हैं.

कॉर्मशियल गैस सिलेंड के दाम बढ़ने के बाद अब जयपुर में सिलेंडर का रेट 1829.50 रुपये है. जबकि इससे पहले सिलेंडर की कीमत 1767.50 रुपये थी. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से बाजार में महंगाई बढ़ने का प्रभाव पढ़ सकता है.

घरेलू गैस सिलेंडर पर नहीं बढ़े दाम

घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो के गैस सिलेंडर के दाम पर बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि 5 किलो वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन 19 किलो ग्राम वाले कॉर्मिशलय गैस सिलेंडर पर 52 रुपये, जबकि 47 किलो ग्राम वाले कॉर्मशियल गैस सिलेंडर पर 154 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

जयपुर में कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम

घरेलू गैस सिलेंडर- 806.50 रुपये
कॉर्मशियल सिलेंडर- 1829.50 रुपये
5 किलो गैस सिलेंडर- 302 रुपये
47 किलो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर- 4570 रुपये

Advertisement

आपको बता दें चार महीने में यह चौथी बार है जब कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है. अक्तूबर महीने में भी 50 रुपये कॉर्मशियल गैस पर बढ़ाए गए थे. अब 62 रुपये बढ़ाए गए हैं. पिछले चार महीने में 156 रुपये की बढ़ोतरी कॉर्मशियल गैस सिलेंडर पर की गई है. राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर पर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

राजस्थान के 10 जिलों में कॉर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमत

बांसवाड़ा- 1,901.50 रुपए
उदयपुर- 1,900.50 रुपए
उदयपुर- 1,900.50 रुपए
कोटा- 1872 रुपए
बीकानेर- 1,864 रुपए
भरतपुर- 1852 रुपए
पाली- 1,847 रुपए
जोधपुर- 1,841.50 रुपए
सीकर- 1,834 रुपए
जयपुर- 1,829.50 रुपए
अजमेर- 1,782 रुपए

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दीपावली पर नहीं मिल पाएगा 450 रुपये वाला रियायती LPG सिलेंडर! जान लें गाइडलाइन