विज्ञापन

राजस्थान में बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, प्रतापगढ़ जिले में है सबसे ज्यादा कीमत, जानें आपके शहर में कितनी है मूल्य

राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 806.50 रुपये की दर से मिलेगा. हालांकि 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 12 रुपये तक बढ़ा दिये गये हैं.

राजस्थान में बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, प्रतापगढ़ जिले में है सबसे ज्यादा कीमत, जानें आपके शहर में कितनी है मूल्य

Rajasthan LPG Cylinder Price:  तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Price) के बढ़े हुए दाम का ऐलान किया है. इस वजह से अब राजस्थान में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. जो दाम बढ़ाए गए हैं वह 1 अगस्त से लागू भी हो गए हैं. हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. जबकि घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 806.50 रुपये की दर से मिलेगा. हालांकि 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 12 रुपये तक बढ़ा दिये गये हैं. बता दें, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1 जुलाई को 30 रुपये कम किये गए थे. जिससे लोगों को काफी राहत हुई थी. लेकिन अब एक महीने बाद ही इसमें 12 रुपये महंगा कर दिया गया है.

राजस्थान में कॉर्मशियल गैस सिलेंडर की नई दरें सामने आई है. इसमें सबसे महंगा सिलेंडर प्रतापगढ़ में दिया जाएगा. जबकि सबसे सस्ता सिलेंडर केकड़ी में मिलेगा. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 19 किलो सिलेंडर के दाम 1680 रुपये है. चलिए आपको बताते हैं राजस्थान में किस शहर में 19 किलो सिलेंडर के दाम क्या हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान में 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत

केकड़ी- 1632 रुपये
ब्यावर- 1634.50 रुपये
अजमेर- 1644 रुपये
शाहपुरा- 1647.50
नागौर- 1659.50  रुपये
भीलवाड़ा- 1666.50 रुपये
जयपुर- 1680 रुपये
जयपुर ग्रामीण- 1680 रुपये
दौसा- 1683.50 रुपये
दूदू- 1683.50 रुपये
सीकर- 1684.50 रुपये
जोधपुर- 1692 रुपये
जोधपुर ग्रामीण- 1692 रुपये
गंगानगर सिटी- 1697 रुपये
टोंक- 1697 रुपये
पाली- 1697 र.50 रुपये
भरतपुर- 1702 रुपये
डीग- 1708.50 रुपये
कोटपूतली- 1711 रुपये
डीडवाना-कुचामन- 1712 रुपये
नीमकाथाना- 1712 रुपये
सवाईमाधोपुर- 1713 रुपये
धौलपुर- 1713.50 रुपये
झुंझनूं- 1713.50 रुपये
बीकानेर- 1714.50 रुपये
अलवर- 1715 रुपये
करौली- 1715 रुपये
तीजारा- 1715 रुपये
फलौदी- 1717.50 रुपये
पजैसलमेर- 1717.50 रुपये
बारां- 1720 रुपये
बूंदी- 1721 रुपये
कोटा में 1721 रुपये
बाड़मेर- 1724 रुपये
सांचोर- 1726 रुपये
जालोर- 1729.50 रुपये
झालावाड़- 1730.50 रुपये
हनुमानगढ़- 1742 रुपये
चूरू- 1742 रुपये
गंगानगर- 1744 रुपये
बांसवाड़ा- 1755 रुपये
उदयपुर- 1756.50 रुपये
सिरोही- 1758 रुपये
सलूम्बर- 1767.50 रुपये
चित्तौड़गढ़- 1774 रुपये
राजसमंद- 1774 रुपये
डूंगरपुर- 1784 रुपये
प्रतापगढ़- 1794 रुपये

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 1 अगस्त से नहीं मिलेगा सरकारी राशन, प्रदेश के 4.36 करोड़ लोगों के मुफ्त गेहूं पर संकट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Politics: मुश्किल में हनुमान! अटैकिंग मोड में मिर्धा परिवार, ज्योति बोले- 'मंच छोड़कर भागे बेनीवाल'
राजस्थान में बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, प्रतापगढ़ जिले में है सबसे ज्यादा कीमत, जानें आपके शहर में कितनी है मूल्य
Flood like situation in East Rajasthan, 3 gates of Panchna Dam opened High alert in surrounding areas
Next Article
Rajasthan Monsoon: पूर्वी राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, खोले गए पांचना बांध के 3 गेट ; आस-पास के इलाके में हाई अलर्ट 
Close