LPG गैस से भरा टैंकर पलटा... आधा किलोमीटर तक खाली कराया गया इलाका, याद आया 'जयपुर गैस कांड'

गैस टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रही थी. लेकिन जब फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पहुंचा तो तेज रफ्तार गैस टैंकर पलट गया. वहीं गैस लीक की डर की वजह से सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

LPG Gas Tanker Overturned: राजस्थान में 20 दिसंबर 2024 के तड़के सुबह दिलदहला देने वाली घटना जयपुर में हुआ था जब एक गैस टैंकर के एक्सीडेंट के बाद आग का तांडव देखने को मिला था. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग जिंदा जल गए थे. घटना के बाद इस तरह की घटना पर रोक लगाने को लेकर कई कवायद शुरू हुई. लेकिन राजस्थान के फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा के पास गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह LPG गैस से भरा टैंकर पलट गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई क्योंकि लोगों को 'जयपुर गैस कांड' याद आ गया. वहीं घटना के बाद आधा किलोमीटर तक इलाका खाली कराया गया.

बताया जा रहा है कि यह गैस टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रही थी. लेकिन जब फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पहुंचा तो तेज रफ्तार गैस टैंकर पलट गया. वहीं गैस लीक की डर की वजह से सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. वहीं हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

टैंकर सीधा करने की हो रही मशक्कत

बताया जाता है कि टैंकर में 20 टन से भी ज्यादा LPG गैस है. ऐसे में इसे सीधा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गैस टैंकर को सीधा करने के लिए बीकानेर से कंपनी के अधिकारी और क्रेन मंगवाई गई है. वहीं बताया जा रहा है कि गैस टैंकर से गैस को दूसरे टैंकर में किया जा रहा है. क्योंकि इसे रास्ते से हटाने के दौरान भी हादसा हो सकता है.

Advertisement

डायवर्ट किया गया वाहनों का रास्ता

घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पुलिस बल मौजूद है. जबकि देचू एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया गया. जबकि फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है और वाहनों को पास से कच्चे रास्तों से निकाला जा रहा है.

Advertisement

इस घटना में गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ. अगर गैस रिसाव होता तो जयपुर अग्निकांड जैसा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 180 अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई; 403 मामलों में मंजूरी के इंतजार में ACB