LPG Gas Tanker Overturned: राजस्थान में 20 दिसंबर 2024 के तड़के सुबह दिलदहला देने वाली घटना जयपुर में हुआ था जब एक गैस टैंकर के एक्सीडेंट के बाद आग का तांडव देखने को मिला था. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग जिंदा जल गए थे. घटना के बाद इस तरह की घटना पर रोक लगाने को लेकर कई कवायद शुरू हुई. लेकिन राजस्थान के फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा के पास गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह LPG गैस से भरा टैंकर पलट गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई क्योंकि लोगों को 'जयपुर गैस कांड' याद आ गया. वहीं घटना के बाद आधा किलोमीटर तक इलाका खाली कराया गया.
बताया जा रहा है कि यह गैस टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रही थी. लेकिन जब फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पहुंचा तो तेज रफ्तार गैस टैंकर पलट गया. वहीं गैस लीक की डर की वजह से सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. वहीं हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टैंकर सीधा करने की हो रही मशक्कत
बताया जाता है कि टैंकर में 20 टन से भी ज्यादा LPG गैस है. ऐसे में इसे सीधा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गैस टैंकर को सीधा करने के लिए बीकानेर से कंपनी के अधिकारी और क्रेन मंगवाई गई है. वहीं बताया जा रहा है कि गैस टैंकर से गैस को दूसरे टैंकर में किया जा रहा है. क्योंकि इसे रास्ते से हटाने के दौरान भी हादसा हो सकता है.
डायवर्ट किया गया वाहनों का रास्ता
घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पुलिस बल मौजूद है. जबकि देचू एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया गया. जबकि फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है और वाहनों को पास से कच्चे रास्तों से निकाला जा रहा है.
इस घटना में गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ. अगर गैस रिसाव होता तो जयपुर अग्निकांड जैसा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 180 अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई; 403 मामलों में मंजूरी के इंतजार में ACB