Lung Cancer: सिगरेट नहीं पीने वालों को भी क्यों हो रहा लंग कैंसर? जानिए कारण, लक्षण और बचाव

Lung Cancer Causes: प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने वाले और कभी धूम्रपान नहीं करने वाले लोग लंग कैंसर की चपेट में कैसे आ जा रहे हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Lung Cancer News: कई लोग अपने जीवन में कभी सिगरेट नहीं पीते और उन्होंने भी कभी धुम्रपान नहीं किया और न ही वह प्रदूषित वातावरण में रहते हैं. लेकिन फिर भी वह लंग कैंसर की चपेट में कैसे आ जाते हैं? यह सवाल आज कई लोगों के जहन में आता है. लेकिन डॉक्टर्स ऐसा मानते हैं कि 80 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले लोग लंग कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आते हैं. लेकिन 20 प्रतिशत लोग ऐसी भी हैं जो इन चीजों का सेवन न करने के बावजूद इसकी चपेट में आ जाते हैं. नवंबर में लंग कैंसर को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को हम आपके बीच रखेंगे. 

सिगरेट पीने वाले के साथ खड़ा होना भी खतरनाक

हमारे देश में लंग कैंसर धूम्रपान और तंबाकू के कारण ज्यादातर होता है. धूम्रपान के माध्यम से घातक रसायन हमारे फेफड़ों में प्रवेश करता है. साथ ही तंबाकू-गुटका खाने वालों को भी यह खतरा रहता है. साथ ही पेसिव स्मोंकिंग भी इसकी एक बड़ी वजह है. जैसे- कोई सिगरेट पी रहा हो और आप उसके पास खड़े हो तो आपको भी कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

वायु प्रदूषण भी बड़ी वजह

देश के बड़े शहरों में होने वाला वायु प्रदूषण भी लंग कैंसर की बड़ी वजह है. इसमें वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धूंए और कूड़ा चलाने के बाद उससे होने वाले प्रदूषण भी शामिल होते हैं. धूम्रपान तो लंग कैंसर का बड़ा कारण है, लेकिन ऐसे इलाकों में लंबे समय तक रहना भी लंग कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है. इनसबके साथ ही इसका एक बड़ा कारण जेनेटिक्स भी है, जिसकी वजह से लोग इसके चपेट में आ जाते हैं. 

Advertisement

लंग कैंसर के लक्षण

लंग कैंसर के इन लक्षणों को गंभीरता लेने की जरूरत है. ऐसे लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. 

Advertisement

सीने में दर्द

सांस फूलना

खून पतला होना

फेफड़ों में इन्फेक्शन होना

बेवजह वजन कम होना 

थका-थका सा महसूस होना

कैसे करें लंग कैंसर से बचाव

लंग कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान न करें, प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहें, हेल्दी लाइफस्टाइल, योगा और एक्सरसाइज करते रहें. साथ ही कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें क्योंकि ये ऐसी बीमारी है जो शुरूआत में आसानी से पता नहीं चल पाती.

ये भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

(डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)