राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर लाने पर मंथन, मदन दिलावर ने ठोस एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को जमीन पर लागू करने की कवायद तेज हो गई है. शिक्षा क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर लाने पर मंथन

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर लाने के लिए भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही है. सोमवार को शिक्षा के क्षेत्र में हुए निवेश को मूर्त रूप देने के लिए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई है. इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की. बैठक में शिक्षामंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश प्रस्तावों को शीघ्रता से धरातल पर उतारा जाए और प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.

ठोस एक्शन प्लान बनाने के निर्देश

मदन दिलावर ने भूमि आवंटन और चिन्हीकरण से जुड़ी अड़चनों को तत्काल हल करने और लंबित एमओयू के निस्तारण के लिए ठोस एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने टोंक, कुचामन व आबू रोड (सिरोही) में प्रस्तावित सैनिक स्कूलों के एमओयू की प्रगति रिपोर्ट की भी जानकारी ली.

बैठक में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं) में 95% से अधिक परिणाम अर्जित करने वाले विद्यार्थियों और विभाग की अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार पर बल देने की बात भी कही. बैठक में 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-2025 की तैयारियों पर भी मंथन हुआ.

भामाशाहों को किया जाएगा सम्मानित

यह आयोजन 28 जून को जयपुर में प्रस्तावित है, जिसमें ‘भामाशाह सम्मान' एवं ‘प्रेरक सम्मान' की दो श्रेणियों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों को राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. समारोह में प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा और 'भामाशाह दिशा निदेशिका-2025' का विमोचन प्रस्तावित है। दिलावर ने आयोजन की समुचित तैयारियों हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने पुष्कर को दी सौगात, 127 करोड़ की लागत से घाटों का होगा नवीनीकरण

नकली खाद-बीज के खिलाफ जारी रहेगा किरोड़ी लाल का एक्शन, मिलावटखोरी करने वाले व्यापारी होंगे चिन्हित