डोटासरा के बयान पर मदन दिलावर ने किया पलटवार, कहा- पीड़ा है...पैसा खाने का मौका नहीं मिल रहा

दिलावर ने कहा डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोटासरा पर दिलावर का पलटवार

Rajasthan Politics: राजस्थान में हाल ही में हुए शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर सियासत रुक नहीं रही है. जन्मदिन के मौके पर लोगों से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग में हुए तबादले को लेकर  भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं इस बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द डोटासरा ही कर सकते हैं. कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड का दूसरा नाम है.

दिलावर ने कहा कि डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है.

भजनलाल सरकार में तबादले पूरी तरह पारदर्शी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार में तबादले पूरी तरह पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासनकाल में डोटासरा जैसे नेताओं ने शिक्षा विभाग को लूट का अड्डा बना दिया था.

पैसे खाने का मौक़ा नहीं मिल रहा

दिलावर ने कहा कि गोविन्द डोटासरा की सबसे बड़ी पीड़ा यही है कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब उन्हें भ्रष्टाचार करके पैसे खाने का मौक़ा नहीं मिल रहा. उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि डोटासरा जी की राजनीति पैसों और पोस्टिंग के कारोबार पर टिकी रही है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट ने भी पुष्टि की है कि तबादलों में भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान पूरे देश में नम्बर एक पर रहा.

Advertisement

उन्होंने डोटासरा को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि राक्षसों को हमेशा शस्त्रों से डर लगता है. डोटासरा जी, भारत की संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है और आगे भी रहेगी. कांग्रेस चाहे कितनी भी आपत्ति उठाए, हमारी परंपराओं को कोई रोक नहीं सकता.

यह भी पढ़ेंः डेक्स्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप पर आई स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया, कहा- कुछ भी जल्दबाजी नहीं करेंगे