Rajasthan Politics: "कांग्रेस राम मंदिर की जगह शौचालय बनाना चाहती थी", दिलावर बोले- बेईमानों से भी मित्रता रखनी पड़ती है

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने डोटासरा को बेईमान मित्र बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बारां में पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जहां अयोध्या में राम मंदिर बना हुआ है, वहां कांग्रेस शौचालय बनाना चाहती थी. शिक्षा मंत्री निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बारां पहुंचे थे. उन्होंने राज्य सरकार सेवा माह के तहत लगाए जा रहे ग्रामीण और शहरी शिविरों से आमजन को मिल रहे लाभ को लेकर मीडिया को जानकारी दी.

डोटासरा मेरे परम मित्र- दिलावर

इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी बखान किया. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डोटासरा बेईमान है, लेकिन मेरे परम मित्र हैं. सामाजिक होने के नाते बेईमानों से भी मित्रता रखनी पड़ती है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिलावर ने डोटासरा पर बयान दिया हो. डोटासरा और दिलावर के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों ही नेता, कई बार एक-दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं. 

उपचुनाव से पहले बीजेपी नेताओं के दौरे जारी

वहीं, बारां जिले की अंता विधानसभा में आगामी 11 नवम्बर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 14 नवम्बर को घोषित होंगे. तारीखों के ऐलान के साथ ही 6 अक्टूबर को आचार सहिंता लग चुकी है. इसके बाद से ही क्षेत्र में बीजेपी नेताओं और सरकार के कई मंत्रियों के दौरे जारी हैं. 

यह भी पढ़ेंः कैग रिपोर्ट में खुलासा- कफ सिरप के 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

Advertisement