मदन दिलावर ने कहा 2000 करोड़ के मिड डे मील घोटाले की चल रही जांच, डोटासरा खुद का ध्यान रखें

मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया कि वे जेल जाएंगे. इसलिए डोटासरा खुद का ध्यान रखे. 2000 करोड़ के मिड डे मील घोटाले की जांच चल रही है. जिसमें कई बड़े मगरमच्छ जाल में फंसने वाले है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन दिलावर

Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार (31 जनवरी) को झुंझुनूं दौरे के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के उस बयान पर बड़ा पलटवार किया है. जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा था कि मदन दिलावर के खिलाफ 14 के करीब मामले है. पौने तीन साल बाद वे मदन दिलावर से मिलने के लिए जेल जाएंगे. इस बयान पर पलटवार करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि जो पेपर आउट में पैसे खाता हो और जो ट्रांसफरों में पैसे खाकर भ्रष्टाचार करेगा. वो जेल जाएगा. 

मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया कि वे जेल जाएंगे. इसलिए डोटासरा खुद का ध्यान रखे. 2000 करोड़ के मिड डे मील घोटाले की जांच चल रही है. जिसमें कई बड़े मगरमच्छ जाल में फंसने वाले है.

मदन दिलावर का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

इस दौरान मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ना केवल गूंगी और बहरी थी. बल्कि उन्हें दिखाई भी नहीं देता था. एक भी स्कूल की मरम्मत और भवन नहीं बनाया. अब राज्य सरकार पौने छह सौ करोड़ रूपए खर्च कर नए भवन और जर्जर भवनों की मरम्मत करवा रही है. एक हजार करोड़ केंद्र से भी मिलने वाले है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बहुत गड़बड़ी की है. बोर्ड लटका दिए और बोले कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल रहे है. संकाय बढा दिए. लेकिन पदों को स्वीकृत नहीं किया.

बीजेपी कर रही है सिस्टम सही

बीजेपी सरकार पूरा सिस्टम सही करने लगी हुई है. पांच सालों में पौने दो लाख टीचर्स और कर्मचारियों की भर्ती शिक्षा विभाग में जारी है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि दो साल के दरमियान रिटायर होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती भी अभी से शुरू कर दी जाए. ताकि पद खाली नहीं रहे. थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले जिलों से बाहर नहीं होते. लेकिन विशेष परिस्थितियों वाले टीचर्स के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा चल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा के आश्रम के पास पुलिस को मिली यह दवा, जांच के दौरान सामने आया नया एंगल