विज्ञापन

Rajasthan: अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों की सार्वजनिक जगह पर लगेगी फोटो, मदन दिलावर का बड़ा फैसला

शिक्षा मंत्री ने विभाग के कर्मियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आप चाहे तो भगवान राम बना सकते हो या रावण बना सकते हैं. शिक्षा का स्तर अच्छा कैसे हो, इसके लिए हमको क्या करना है?

Rajasthan: अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों की सार्वजनिक जगह पर लगेगी फोटो, मदन दिलावर का बड़ा फैसला
अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों की सार्जनिक जगह पर लगेगी फोटो

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को 1 दिन के भीलवाड़ा दौरे पर रहे. मदन दिलावर ने प्रधानाचार्य के साथ संवाद में कहा कि वह अलग तरह के मंत्री हैं, मुझे लोग पागल भी कहते हैं. यह हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हैं. अब तक पर शिक्षक के खिलाफ केवल कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती थी. मगर में अब पीछा छोड़ने वाला नहीं हूं. शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई के बाद में ऐसी हरकत करने वाले शिक्षक का सार्वजनिक स्थल पर फोटो लगाने के निर्णय पर अडिग हूं. ऐसे लोगों का न केवल फोटो लगाएंगे, बल्कि यह भी लिखेंगे कि मैं अश्लील हरकतें करता हूं.

'किसी दबाव में आने वाला नहीं'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग नेताओं से सिफारिश करवा सकते हैं. मेरी निंदा कर सकते हैं. मगर मैं किसी दबाव में आने वाला नहीं हूं. मुझे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने मंत्री बनाया है. आप शिक्षा क्षेत्र के श्रेष्ठ लोग हैं. आपमें विश्वामित्र जी की छवि देखता हूं, जिसने स्वामी विवेकानंद जी को बनाया. शिवाजी को बनाया. इसलिए आप सबको में नमन करता हूं. आप देश को श्रेष्ठ नागरिक देने वाले लोग हैं. यह बात आपको हमेशा ध्यान रखनी होगी.

'पंरपरा को बनाए रखना दायित्व है'

परंपरा की मर्यादा को बनाए रखना आप सब लोगों का दायित्व है. आने वाली पीढ़ी में अच्छे नागरिक नहीं बनेंगे. अच्छा देश नहीं होगा तो कभी भी देश गुलाम हो सकता है, क्योंकि आपके ऊपर इस देश को सबसे आगे बनाए रखने क बनाए रखने की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सर्वे हुआ था. उसमें हमारा राजस्थान तीसरे स्थान पर है, आप सब लोगों को सोच समझ कर चलना होगा. अपना कार्य करना होगा, क्योंकि जो आने वाली पीढ़ी है, यही देश के निर्माता हमें देश के नागरिक होंगे तो इसका निर्माण हमको बहुत सोच समझकर करना है. 

'अश्लील हरकत के शिक्षकों को छोड़ूगां नहीं'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा मानना ऐसा है कि केवल परीक्षा में अंक आने से श्रेष्ठ हो जाते होंगे, ऐसा मैं नहीं मानता. परीक्षा में ज्यादा अंक आना अच्छी बात है, लेकिन संस्कारों में न्यूनतम आना बहुत खराब बात है. बच्चों को संस्कार बहुत आवश्यक है. मैं शिक्षा मंत्री हूं, लेकिन थोड़ा पागल दिमाग का हूं.

अश्लील हरकत करने वाले किसी भी अध्यापकों को मैं किसी भी कीमत पर छोडूंगा नहीं. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करूंगा. शिक्षा के मंदिर में मुझे ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं हैं. जो ऐसी हरकत करेंगे, उन सबके फोटो उनके आसपास के गांव में रिश्तेदार उसके घर के आगे लगाऊंगा कि मैं इस ऐसी हरकतें करने वाला हूं, उसके नीचे लिखा जाएगा. कानून के हिसाब से आरोपी बरी हो जाएगा तो फिर बहाल हो जाएगा. लोगों में कानून के भय नहीं रहा है. कुछ भी कुछ कर लेंगे.

यह भी पढे़ं- 

हाईकोर्ट ने SI भर्ती रद्द नहीं की बल्कि... राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा दावा

Rajasthan: गहलोत के बयान पर किरोड़ी का पलटवार, कहा- सरकार गिराने के सूत्रधार खुद गहलोत थे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close