
Ashok Gehlot and Kirodi Lal Meena: राजस्थान की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर एक बार फिर तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ताज़ा आरोपों पर भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया के ज़रिए पलटवार किया है. गहलोत ने आरोप लगाया था कि किरोड़ी लाल मीणा उनकी सरकार को गिराने में सक्रिय थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि पूरे प्रदेश को सच पता है कि गहलोत सरकार को गिराने के सूत्रधार गहलोत खुद ही थे.
नकल माफिया और पेपर लीक का मुद्दा उठाया
डॉ. मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत ने दूसरों के हक पर डाका डाला, जिसके चलते बगावत हुई. उन्होंने कहा कि भले ही गहलोत ने किसी तरह अपनी कुर्सी बचा ली हो, लेकिन जनता की नजरों में उनकी सरकार उसी दिन गिर गई थी जिस दिन युवाओं की मेहनत और सपनों का सौदा नकल माफिया से किया गया. मीणा ने दावा किया कि उन्होंने बार-बार पुख्ता सबूत पेश किए, बावजूद इसके पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया गया.
''भ्रष्टाचार को सरकार का संस्कार बनाया''
भाजपा मंत्री ने आगे कहा कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार को ही शासन का संस्कार बना दिया था. उनके संरक्षण में मंत्री, अधिकारी और विधायक प्रदेश को लूटते रहे और लूट के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने सिर्फ कुर्सी बचाने की राजनीति की और जनता के मुद्दों की अनदेखी की. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जनता ने मौका मिलते ही इसका हिसाब चुकता कर दिया और गहलोत को विपक्ष में बैठा दिया. उन्होंने साफ किया कि भाजपा सरकार गहलोत सरकार के एक-एक कारनामे को जनता के सामने उजागर कर रही है.
गहलोत का आरोप
बता दें कि गहलोत ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा शामिल थे. गहलोत ने आरोप लगाया कि दोनों नेता ‘हेलीकॉप्टर लेकर राजस्थान में घूमे' और मिलकर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. गहलोत ने कहा कि दोनों का यह रवैया कोई नया नहीं है और इनका पुराना इतिहास रहा है.
यह भी पढ़ें- 'गहलोत ने पेसे लेकर RPSC में सदस्य नियुक्त किए, BJP से निष्कासित आहूजा का बड़ा बयान