राजस्थान में 5012 उप प्रधानाचार्यों का हुआ प्रमोशन, मदन दिलावर ने बताया थर्ड ग्रेड टीचरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तारीख

राजस्थान में 15 जनवरी तक लगभग सभी विभागों में खूब ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया. लेकिन शिक्षा विभाग में कोई तबादला नहीं हुआ. लेकिन मदन दिलावर ने बताया है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग कब से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Third Grade Teacher Transfer: राजस्थान में हाल ही में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग का महाकुंभ चला. जिसमें हजारों अधिकरियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. राजस्थान सरकार ने 1 जनवरी से तबादलों पर रोक हटा दी थी जो पहले 10 जनवरी तक थी और फिर से 15 जनवरी तक किया गया था. इस तबादलों के महाकुंभ में पुलिस, पंचायती राज, नगर निगम, वित्त, स्वास्थ्य जैसे सभी विभागों में ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया. लेकिन राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में तबादलों की छूट नहीं दी थी. इस वजह से केवल शिक्षा विभाग छोड़कर सभी विभागों में तबादला किया गया. इससे थर्ड ग्रेड टीचरों में नाराजगी भी दिखी.

हालांकि, अब कहा जा रहा है कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में भी तबादलों का दौर शुरू होने वाला है. सरकार जल्द ही शिक्षा विभाग में तबादलों पर छूट की घोषणा कर सकती है. लेकिन इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बता दिया है कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर कब से शुरू होंगे.

Advertisement

शिक्षा विभाग में तबादलों की तारीख तय?

मदन दिलावर ने कहा है कि इस वक्त राज्य में परीक्षाओं का दौर चल रहा है और बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाले हैं. अभी हाल ही में 10वीं बोर्ड परीक्षा और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. इसके अलावा स्कूल में फाइनल परीक्षाएं भी शुरू हो रही है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग बोर्ड परीक्षाओं के बाद शुरू की जाएगी. परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला सही नहीं होगा. इसके चलते शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है. जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें, राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने वाला है. वहीं 12वीं बोर्ड भी 6 मार्च से ही शुरू हो जाएंगे. हालांकि 10वीं बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त होगा और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होने वाला है. ऐसे में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग की छूट 5 अप्रैल के बाद से ही शुरू होगी. भजनलाल सरकार 5 अप्रैल के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों पर छूट का ऐलान कर सकता है.

Advertisement

5012 उप प्रधानाचार्यों का हुआ प्रमोशन

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों का ट्रांसफर अप्रैल में हो सकता है. लेकिन गुरुवार (17 जनवरी) को 5012 उप प्रधानाचार्यों का प्रमोशन किया गया है. यानी 5012 उप प्रधानाचार्य अब प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करेंगे. यह फैसला प्रमोशन समिति की बैठक में लिया गया. नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों में सामान्य वर्ग के 3746, अनुसूचित जाति के 680, अनुसूचित जनजाति के 586 और दिव्यांग वर्ग के 90  शामिल हैं. मदन दिलावर ने सभी पदोन्नत प्रधानाचार्य को बधाई दी और कहा, शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयास जारी रखें.

यह भी पढ़ेंः UGC ने बैन किये 3 यूनिवर्सिटी, एडमिशन को लेकर छात्रों और अभिभावकों को दी चेतावनी