Rajasthan Politics: मंत्रियों को मिलेगी संगठन में जिम्मेदारी! कैबिनेट फेरबदल और सियासी नियुक्ति पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान

Rajasthan Politics appointment: अरूण चतुर्वेदी को वित्त आयोग अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल गया है. इसके बाद से बीजेपी में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan BJP: राजस्थान में भजनलाल सरकार के डेढ़ साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है. वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी की नियुक्ति के बाद कई नेता- कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है. साथ ही कयास संगठन के पदों के लिए भी लग रहे हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान को सत्ता और संगठन में संभावित बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि मंत्रियों को बीजेपी प्रदेश संगठन में लिया जा सकता है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

"संगठन तय करेगा- कौन किस मोर्चे पर जाएगा"

राठौड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन और सत्ता का गहरा संबंध है. उन्होंने कहा कि सत्ता से संगठन में और संगठन से सत्ता में जाया जा सकता है. संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन ही सत्ता का आधार बनता है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘सिपाही' बताते हुए कहा कि जहां भेजा जाएगा, वहीं काम करना होगा. कौन किस मोर्चे पर जाएगा, यह संगठन तय करेगा.

Advertisement

कुछ मंत्रियों को मिलेगी संगठन को बड़ी जिम्मदेारी!

राजनीतिक हलकों में इस बयान को संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि संगठन और सरकार के बीच समन्वय के तहत कुछ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक 11 अगस्त को दिल्ली में, सचिन पायलट भी होंगे शामिल