Rajasthan Murder: राजस्थान के धौलपुर में सोमवार देर शाम एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले का रहने वाला था. वह अपनी मौसी के घर पर आया हुआ था. जानकारी के अनुसार, युवक की हत्या के बाद उसकी मौसी और परिजन फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए.
भिंड के गुलियापुर का निवासी है युवक
पुलिस के मुताबिक, मृतक अरुण कुमार गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गुलियापुर गांव का निवासी था. वह कुछ दिन पहले धौलपुर के छावरी पुरा गांव में अपनी मौसी के घर आया था. हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. मृतक अरुण का अपनी मौसी रीना के घर अक्सर आना-जाना था.
अरुण को लेकर पहले थी चर्चा
रीना के पति की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी. गांव में युवक अरुण लेकर पहले से चर्चा थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या बेहद बेरहमी से की गई. उसे मुंह पर गोली मारी गई, जो सिर से पार हो गई. सीओ महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि हत्या के बाद से मौसी और परिवारजन फरार हैं, जिनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बूंदी: मेज नदी में नहाने गए 2 सगे भाइयों की डूबने से मौत, बिना बताए घर से खेलने निकले थे दोनों
कोटा में चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप, आरोपियों के चंगुल से मुश्किल से निकली पीड़िता