महाकुंभ में राजस्‍थान के ल‍िए अलग से मांगी जमीन, भजनलाल शर्मा ने यूपी के सीएम योगी को ल‍िखा पत्र

Maha Kumbh 2025: राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajanlal Sharma wrote letter to Yogi Adityanath: प्रयागराज (यूपी) में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. प्रशासन की ओर से वहां पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है. राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन की मांग की है. 

पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटित करने का किया आग्रह

सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पैवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है. ऐसा होने पर राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था काफी सुलभ होगी.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताई ये उम्मीद

इस पैवेलियन के स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान और चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने पत्र लिखते हुए आशा व्यक्त की है कि उत्तरप्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा. साथ ही देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

यह भी पढ़ेंः सांवलिया सेठ के भंडार में 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई गिनती, ऑनलाइन दान और सोना-चांदी के तौल के बाद टूटेगा रिकॉर्ड

Advertisement