Harsha Richhariya News: हर्षा रिछारिया और IIT बाबा अभय सिंह के बीच निकला कनेक्शन, सोशल मीडिया से सामने आई सच्चाई

Harsha Richhariya and IIT Baba Connection: महाकुंभ 2025 में 'सबसे सुंदर साध्वी' हर्षा रिछारिया और आईआईटी बाबा अभय सिंह के बीच कनेक्शन सामने आया है. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट से इसका खुलासा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आईआईटी बाबा अभय सिंह और हर्ष रिछारिया.

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले की शुरुआत हुए 5 दिन हो चुके हैं, और अब तक कई प्रेरक कहानियां हमारे सामने आई हैं. इनमें से एक कहानी हरियाणा के अभय सिंह की है, जिन्हें 'आईआईटी बाबा' के नाम से जाना जाता है. वहीं दूसरी कहानी एंकर व मॉडल रह चुकीं हर्षा रिछारिया की है, जिन्हें 'सबसे सुंदर साध्वी' कहा जा रहा है. आज भारत में इनकी चर्चा किसी सेलिब्रिटी की तरह हो रही है. लोग इन्हें ज्यादा से ज्यादा देखना और इनके बारे में पढ़ना चाह रहे हैं. इंटरनेट इनसे जुड़ी तमाम खबरों से भरा पड़ा है. इस बीच हर्षा रिछारिया और IIT बाबा अभय सिंह के बीच कनेक्शन निकलने की बात सामने आई है.

हर्षा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं IIT बाबा

महाकुंभ 2025 के जरिए फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी (abhey_singh) के नाम से है. सोशल मीडिया पर उनके करीब 1 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन वे सिर्फ 40 लोगों को फॉलो करते हैं. इन 40 लोगों में हर्षा रिछारिया का नाम भी शामिल है. हर्षा रिछारिया की इंस्टाग्राम पर आईडी (Host_Harsha) के नाम से है. सोशल मीडिया पर उनके 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अभी तक हुए ज्यादा इंटरव्यूज के वीडियो क्लिप भी उन्होंने अपने पेज पर शेयर किए हुए हैं. एक बात कॉमन है कि दोनों में किसी ने भी अभी तक सन्यास नहीं लिया है.

Advertisement

हर्षा रिछारिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते आईआईटी बाबा.

हर्षा रिछारिया कर चुकी हैं महाकुंभ छोड़ने का ऐलान

खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वे फूट-फूट कर रोते हुए कह रही हैं, 'शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी. आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए. वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा. आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया. इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा. यहां कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया. संस्कृति में रमने का मौका नहीं दिया. इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है. जबकि मेरी गलती नहीं है. पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी. पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं.'

Advertisement

स्वामी आनंद स्वरूप ने हर्षा के आरोपों पर दिया जवाब

हर्षा रिछारिया के आरोपों पर स्वामी आनंद स्वरूप का बयान भी सामने आ गया है. उनका कहना है, 'महाकुंभ में हर्षा रिछारिया जैसी कई लाख लड़कियां आई हुई हैं. मैंने किसी को कुछ नहीं कहा. लेकिन हर्षा रिछारिया आचार्य के रथ पर सवार होकर मीडिया में 2 साल से साध्वी होने का बयान दे रही थी. जब मुझे असलियत का पता चला तो उसे रोकना मेरा कर्तव्य था. ऐसा करके मैंने हर्षा रिछारिया को सही रास्ता दिखाया है. इसमें उसे बुरा मानने की जरूरत नहीं है. आगे अगर ऐसा काम कोई दूसरा भी करेगा तो उसके साथ भी मैं यही करूंगा. हर्षा रिछारिया गलत रास्ते पर जा रही थी. इसीलिए मैंने उसे रोका. अब हर्षा रिछारिया की सारी असलियत बाहर आ गई है. हर्षा रिछारिया की मां का कहना है कि उसकी अगले महीने शादी होने वाली है. ये सब जानने के बाद भगवा रंग का मजाक बनाते देखना मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर हर्षा रिछारिया एक सामान्य लड़की की तरह महाकुंभ मेले में आकर अपने ही गुरु के शिविर में रहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अगर बिना सन्यास लिए हर्षा रिछारिया ने दोबारा त्रिपुण्ड लगाया, तो मैं फिर उसे टोकूंगा, फिर से रोकूंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हर्षा रिछारिया ने जिस संत पर लगाए गंभीर आरोप, उनका वीडियो आया सामने, अब दी सफाई