बर्थडे के दिन IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने होटल से पकड़ा, बाबा बोले- अब कोई हेल्प नहीं कर रहा...

महाकुंभ से फेमस होने वाले आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. हालांकि जमानत पेश करने पर बाबा को बाद में रिहा कर दिया गया है. बड़ी बात है कि बाबा का आज बर्थडे है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने होटस से पकड़ा

IIT Baba Abhay Singh News: प्रयागराज के महाकुंभ से फेमस होने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) के खिलाफ जयपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. गांजा रखने के मामले में आईआईटी वाले बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर जयपुर के एक होटल पुलिस ने पकड़ा. हालांकि, बाद में जमानत पेश करने पर पुलिस ने बाबा को छोड़ दिया. आईआईटी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

'पुलिस अजीब केस का बहाना करके आई'

जमानत पर रिहा होने के बाद आईआईटी वाले बाबा ने कहा कि पुलिस वाले से किसी ने बोल दिया कि बाबा जी आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिसवाले अजीब से केस का बहाना करके आए, पर वह यहां करके कुछ और ही गए. मैंने उनको भी कि अब प्रसाद पर ये करोगे तो कुंभ में सबको गिरफ्तार करो. इससे पहले होटल में पुलिस कार्रवाई के दौरान आईआईटी बाबा ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा कि यह एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. अब बाबा जी का प्रसाद भी भूल गए, सब खत्म. अब इंसान की कोई हेल्प ही नहीं कर रहा है.

Advertisement

'पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे'

बाबा ने कहा, "हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं. मैं थक चुका हूं, सारी चीजों से फाइट करके. न तो मेरे पैसा पास हैं, न ही मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट हैं. उस दिन जब मीडिया वालों ने मेरे साथ किया था, तब कोई मेरे साथ नहीं था और जब पुलिस वाले कर रहे हैं तब भी कोई नहीं है, सिर्फ महादेव मेरे साथ हैं."  

Advertisement

होटल में बाबा के पास मिला गांजा

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल में आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह मिले. जब पुलिस ने बाबा से सुसाइड का कारण पूछा तो बाबा ने अपने कब्जे से एक गांजे की पुड़िया निकालकर बताया कि मैने गांजे का नशा किया था. इस पर पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद किया और उन्हें पकड़कर थाने ले गई. बाद में जमानत पर आईआईटी बाबा को रिहा कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Poltics: "जरूरत हुई तो राजस्थान में भी चलेगा बुलडोजर", विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिया बयान