Naresh Meena: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने समरावता में SDM को थप्पड़ मारा था. इसके बाद खूब बवाल मचा और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. अब नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. वहीं कोर्ट से नरेश मीणा को जमानत नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब नरेश मीणा की रिहाई के लिए राजधानी जयपुर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल नरेश मीणा के सपोर्ट में आ गए हैं और 25 फरवरी को राजस्थान विधानसभा घेरने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार (7 फरवरी) को टोंक आए प्रह्लाद गुंजल ने खूब सियासी बयान दिया. वहीं महापंचायत में किरोड़ी लाल मीणा को आमंत्रित करते हुए नरेश मीणा के समर्थन में जनता के बीच आने को कहा.
नरेश मीणा की हत्या करना चाहती है सरकार
नरेश मीणा पिछले 85 दिनों से समरावत कांड में 14 नवम्बर को हुई गिरफतारी के बाद से जेल में बंद हैं. वहीं उनके समर्थकों ने टोंक ओर सवाई माधोपुर में महापंचायत कर चुके हैं. लेकिन अभी तक नरेश मीणा की रिहाई तो दूर सरकार ने समरावत कांड की न्यायिक जांच के आदेश भी नहीं दिए हैं. ऐसे में एक बार फिर से नरेश मीणा समर्थकों ने प्रह्लाद गुंजल की अगुवाई में 25 फरवरी को जयपुर में महापंचायत बुलाकर विधानसभा घेरने की चेतावनी देते हुए कहा है कि नरेश मीणा को जेल में डालकर क्या सरकार उसकी हत्या करना चाहती है. उसकी जमानत तक नहीं होने दे रही है. कोर्ट में सरकार ने नरेश मीणा की जमानत रोकने के लिए एक नहीं दो-दो डबल एजी कोर्ट में खड़े कर दिए मनोज शर्मा को खड़ा कर दिया कि नरेश मीणा की जमानत नहीं हो सके. सरकार को नरेश मीणा से आखिर ऐसी क्या परेशानी है.
किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य दलों के नेताओं को मिला आमंत्रण
प्रदेश सरकार से खफा चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे सवाल में प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जी को जनता के बीच आना चाहिए. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है किरोड़ी लाल मीणा जी की सरकार उनकी सुन नहीं रही है. वहीं गुंजल ने सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओ से नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित 25 फरवरी को होने वाली महापंचायत में पंहुचने का आव्हान किया है.
13 नवम्बर को हुआ था समरावत थप्पड़ कांड ओर हिंसा आगजनी
पिछले साल 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान के समय समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था. इस दौरान मतदान कराने की सूचना पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना समरावता गांव पहुंचे थे और दबाव डालकर वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं दूसरे दिन पुलिस ने नरेश को धरना स्थल से गिरफ्तार किया था, तथा उसके साथ अन्य कई लोगों को भी गिरफ्तार किया था. जिनमें नरेश मीणा को छोड़कर सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है, देखते जाइए आगे क्या होता है... सदन में गरजे भजनलाल