Surajmal Brij University: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार (11 मार्च) को भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां पर उन्हीं के सामने एबीवीपी प्रांत सहमंत्री और कुलपति के बीच तनातनी हो गई. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दोनों को शांत करते हुए नजर आए. राज्यपाल जाते-जाते प्रांत सहमंत्री को सभी रिकॉर्ड लेकर राज भवन आने की बात कही.
राज्यपाल से की कुलपति की शिकायत
डीग जिले के कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के बाद राज्यपाल मंगलवार (11 मार्च) को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पहुंचे. राज्यपाल के पहुंचने पर बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र भी पहुंच गए. जैसे ही राज्यपाल बृज विश्वविद्यालय के बाहर निकले, मेन गेट पर ही एबीवीपी प्रांत सहमंत्री नीतेश चौधरी ने राज्यपाल से कुलपति की शिकायत कर दी.
राज्यपाल के सामने लगाए आरोप-प्रत्यारोप
नीतेश चौधरी ने राज्यपाल से कहा कि महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. कुलपति रमेश चंद्रा यहां पैसा कमाने के लिए आए हैं. इस पर मौके पर मौजूद कुलपति रमेश चंद्रा ने कहा कि यह ब्लैकमेलर है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा. राज्यपाल के सामने ही दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. राज्यपाल ने दोनों को शांत कराया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री को सभी कागज और रिकॉर्ड लेकर राजभवन आने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: 'स्टूडेंट्स सड़क पर न निकलें', कोटा पुलिस ने कोचिंग एरिया में होली खेलने पर लगाई रोक