अजमेर में बड़ा हादसा, जर्जर इमारत गिरने से दबा मजदूर

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में घायल मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने उसे तत्काल उपचार में लिया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष निगरानी में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अजमेर के सीने वर्ल्ड चौराहे पर सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक जर्जर इमारत को तोड़ने के दौरान अचानक पूरी बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई. इमारत गिरते ही वहां काम कर रहा एक मजदूर मलबे में दब गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और आसपास के दुकानदार व राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत की हालत पहले से ही काफी खराब थी, इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे.

ठेकेदार फरार, एंबुलेंस देरी से पहुंची

हादसे के बाद गंभीर लापरवाही भी सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शी महबूब ने बताया कि जिस ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा यह इमारत तोड़ी जा रही थी, वह बिल्डिंग गिरने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद एंबुलेंस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई. मजबूरी में स्थानीय नागरिकों ने ही मजदूर को मलबे से निकालकर निजी साधन से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया.

मजदूर की हालत चिंताजनक

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में घायल मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने उसे तत्काल उपचार में लिया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष निगरानी में रखा गया है. हादसे के बाद प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने जर्जर इमारतों को तोड़ने के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पूरे मामले की जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की रैली में कोटा की 75 साल की सायरा बानो लापता, रामलीला मैदान में अपनों से छूटा हाथ

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में भी मिली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, हनुमानगढ़ प्रशासन को भी भेजा गया था ऐसा ही ईमेल