Rajasthan News: बहरोड़ में बड़ा हादसा, संतुलन बिगड़ने से पलटी स्कूल बस, कई बच्चे हुए घायल 

Behror News: हादसे में घायल हुए बच्चों ने आरोप लगाया है कि बस की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

School Bus Overturned In Rajasthan: सोमवार सुबह क़रीब 8 बजे कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारेहड़ा गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस पलटने से उसमें मौजूद कई बच्चे घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़ बस का संतुलन बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद, आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और हादसे की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप

बस पलटने की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और अपने बच्चों की जानकारी जुटाने लगे. कई लोगों ने अस्पताल जाकर अपने बच्चों के बारे में जानकारी ली. घायल बच्चों ने बताया कि वे बहरोड़ के प्राइवेट कमला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं और सुबह घर से बस में सवार होकर बहरोड़ आ रहे थे, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और यह खेत में पलट गई.

ख़बर के मुताबिक हादसे में एक दर्जन के करीब बच्चे घायल हुए हैं. बच्चों ने यह भी बताया कि बस की स्थिति बहुत खराब है और यह अक्सर खराब होती रहती है.

परिवहन विभाग की लापरवाही

राज्य सरकार द्वारा कंडम बसों के संचालन पर रोक लगाने के बावजूद बहरोड़ में निजी स्कूलों के मालिक बेखौफ होकर इन बसों का उपयोग बच्चों को लाने-ले जाने के लिए कर रहे हैं. परिवहन विभाग इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने में असफल रहा है और केवल औपचारिकता निभाने के लिए कार्रवाई करता है. ऐसे हादसों का इंतजार किया जाता है जब कोई बड़ा नुकसान हो जाता है तब ही विभाग की नींद खुलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में फिर लौटी ठंड, आज बीकानेर समेत इन इलाकों में होगी बारिश