Jaipur Accident: जयपुर में बड़ा हादसा, NH-48 पर भिड़ गए 7 वाहन, 12 लोग घायल

Rajasthan: नेशनल हाइवे-48 पर पड़ासोली गांव के पास यह हादसा हुआ. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident on NH-48 in Dudu Jaipur: जयपुर में दूदू में बड़ा हादसा हो गया. जब नेशनल हाइवे पर 7 बड़े वाहन भिड़ गए. इसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाइवे-48 पर पड़ासोली गांव के पास की घटना है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, घायलो में 7 लोग दूदू स्थित सोलर कंपनी के कार्मिक हैं. कार्मिक सुबह पडासोली से दूदू कंपनी आ रहे थे. तभी एक वाहन की भिड़ंन्त के बाद असंतुलित होकर 7 वाहन टकरा गए. इसी के चलते यह हादसा हो गया. फिलहाल 6 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है.

प्रशासन की लापरवाही आई सामने!

सभी कार्मिक कंपनी की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी फिसल गई. देखते ही देखते कई वाहन एक के बाद एक टकरा गए. अब इस मामले में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. कुछ महीने पहले इसी स्थान पर एक टैंकर पलट गया था, जिससे सड़क पर केमिकल फैल गया था. लेकिन कई महीने बाद भी NHAI द्वारा सड़क की सफाई नहीं कराई गई. सड़क पर जमी इस रासायनिक परत के कारण वाहन फिसलते गए और हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में NHAI के प्रति भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है और मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने हाइवे की तत्काल सफाई और मरम्मत की भी मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जहां से सीएम भजनलाल शर्मा को मिली थी धमकी, उसी हाई सिक्योरिटी जेल में फिर मिला मोबाइल

यह भी देखेंः

Topics mentioned in this article