उदयपुर में बड़ा हादसा: हाइवे को चौड़ा करने के लिए नवनिर्मित पुलिया गिरी, 2 लोग नीचे दबे

Bridge Collapsed in Udaipur: एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है. वहीं एक के हाथ पर चोट लगी है. दोनों को कार में बैठाकर एक शख्स सेटेलाइट हॉस्पिटल ले गया और वहां उन्हें भर्ती कराया. इस वक्त डॉक्टर की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हादसे के बाद ही तस्वीर.

Rajasthan News: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस उदयपुर शहर में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया. प्रतापनगर चौराहे से बलीचा बाईपास हाईवे को चौड़ा करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य में एक पुलिया भरभरा कर गिर गई. इस पुलिया के नीचे एक बाइक सवार और एक मजदूर दब गए, जिन्हें क्षेत्रवासियों ने निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलते ही जिला विकास प्राधिकरण और हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायलों का इलाज उदयपुर के सेटेलाइट हॉस्पिटल में चल रहा है.

पुलिया के ऊपर थे 4-5 मजदूर

जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर चौराहे से बलीचा जाने वाले फोरलेन मार्ग को करीब 19 मीटर चौड़ा किया जा रहा है. इसी दौरान यहां हाईवे पर जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है. इसी में एक निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त पुलिया का चल रहा था. यह पुलिया शहर के मुख्य ठोकर चौराहे से कानपुर मादड़ी क्षेत्र को जोड़ने वाले रोड पर हाईवे पर बनी है. पुरानी पुलिया के पास ही नई पुलिया का निर्माण कार्य में कंकरीट मैटेरियल का भराव किया जा रहा था. इस समय करीब 4 से 5 मजदूर पुलिया के ऊपर मौजूद थे.

अचानक कैसे गिर गई पुलिया?

भराव के दौरान ही सपोर्ट में लगा एंगल टेढ़ा हो गया और पुलिया नीचे गिर गई. इसी दौरान नीचे से एक बाइक सवार व्यक्ति गुजर रहा था, जो मलबे में दब गया. वहीं ऊपर कार्य कर रहे मजदूरों में से एक मजदूर ने बचने के लिए सरिया को पकड़ लिया और नीचे गिर गया. दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. 

हादसे के चश्मदीद ने क्या कहा?

हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे एक क्षेत्रवासी लक्की ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में बताया, 'अचानक तेज आवाज आई. मैं कार में था. मैं देखा कि एक पुलिया अचानक गिर गई है और कुछ लोग नीचे फंस गए हैं. मैंने तुरंत गाड़ी से उतरकर पीछे आया और घायलों को निकालने में जुट गया. एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है. वहीं एक के हाथ पर चोट लगी है. दोनों को कार में बैठाकर मैं ही शहर के सेटेलाइट हॉस्पिटल ले गया था.'

Advertisement
5 महीने से अधूरा है निर्माण कार्य

पुलिया के पास ही स्थित दुकानदारों का कहना है कि पिछले 5 महीने से इस पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिया के नीचे से गुजर रहे रास्ते को बंद कर दिया. जिस कारण से लोगों को हाईवे पर से गुजरना पड़ रहा है. हाईवे पर तेज रफ्तार में लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है और रोकने के लिए कोई डिवाइडर भी नहीं है. ऐसे में यहां भी हादसे हो सकते हैं. साथ ही पुलिया के निर्माण के कारण 5 महीने से दुकानदार धूल खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IAS बनने जा रहे थप्पड़कांड वाले SDM, पास की UPSC मेन्स परीक्षा; अब सिर्फ इंटरव्यू बाकी