Rajasthan News: राजस्थान GST टीम ने टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है, जीएसटी विभाग ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी और संगठित कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 12 बड़े माइनिंग रॉयल्टी कलेक्शन ठेकेदारों के खिलाफ एक साथ सर्वे की कार्रवाई की है. यह कार्रवाई मुख्य आयुक्त कुमारपाल गौतम के निर्देशन में की गई, जिसमें माइनिंग विभाग और जीएसटी विभाग के डेटा का बिज़नेस इंटेलिजेंस यूनिट (BIU) द्वारा अंतर-विभागीय तुलनात्मक विश्लेषण किया गया.
इस विश्लेषण में कई चौंकाने वाले और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ, जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर 12 विशेष टीमों का गठन कर एक साथ सर्वे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी
बीते गुरुवार (18 दिसंबर) देर रात तक चली इस कार्रवाई के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदारों के व्यावसायिक परिसरों पर दस्तावेजों की गहन जांच की. जांच के दौरान महत्वपूर्ण व्यावसायिक रिकॉर्ड, लेन-देन से जुड़े कागजात और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए, जिन्हें आगे की विस्तृत जांच के लिए जब्त किया गया है. प्रारंभिक जांच में लगभग 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े ठोस दस्तावेजी साक्ष्य मिलने की पुष्टि हुई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
उल्लेखनीय है कि स्टेट जीएसटी विभाग वर्तमान में राज्य के विभिन्न विभागों के डेटा का तकनीक आधारित तुलनात्मक विश्लेषण कर रहा है, जिससे कर चोरी के नए-नए मामलों का पर्दाफाश हो रहा है.
200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी हो चुका है उजागर
गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही राज्य भर में होटल, रियल एस्टेट, डेयरी उत्पाद, सेवा क्षेत्र सहित 110 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 200 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर की गई थी. इस दौरान कई व्यापारियों ने कर चोरी स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से 10 करोड़ रुपये विभाग के पास जमा कराए थे.
स्टेट जीएसटी विभाग ने स्पष्ट किया है कि कर चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती और पारदर्शिता के साथ जारी रहेगा, और किसी भी स्तर पर राजस्व को नुकसान पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर 150000 रुपये रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, रिश्तेदार भी गिरफ्तार