Jaipur में गाड़ियों और होटल में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने मारपीट और फायरिंग की वारदातों में  त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: जयपुर के चित्रकूट और करणी विहार थाना क्षेत्रों में बीते रविवार और सोमवार (27-28 अप्रैल) को हुई गाड़ियों और होटल में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मारपीट और फायरिंग की वारदातों में  त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वही पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जबकि विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें, 28 अप्रैल 2025 की रात को दो अलग-अलग घटनाओं में आरोपियों ने पहले चित्रकूट के ब्लैक रॉक होटल में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों से मारपीट की. वहीं दूसरी घटना करणी विहार क्षेत्र में हुई, जहां सड़क पर कार रोकने को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने फायरिंग कर दी.

चित्रकूट में पहली घटना

चित्रकूट क्षेत्र के ब्लैक रॉक होटल में 27 अप्रैल की रात को साहिल राज किरोड़ीलाल, निवासी झुंझुनूं, अपने साथियों के साथ होटल पहुंचा. होटल स्टाफ से कहा-सुनी के बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुलाया, जिन्होंने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और मारपीट की. होटल के सीसीटीवी, गेट, लाइट और वाई-फाई सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त किया गया.

करणी विहार में दूसरी घटना

वहीं, करणी विहार क्षेत्र में 28 अप्रैल को तुषार शर्मा, निवासी जयपुर, अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक उनकी कार के पीछे लगे रहे और क्रेटा गाड़ी रोककर उन पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

पुलिस ने इन वारदातों में शामिल सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी कर ली है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने IPC की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंः दिन में दिल्ली तो शाम में धरने पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल, SI भर्ती रद्द करने की मांग पर अडिग... अगले चरण की तैयारी शुरू

Advertisement
Topics mentioned in this article