अरावली क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 50 वाहन जब्त... वसूला गया 50 लाख से अधिक का जुर्माना

पांच दिनों के दौरान खनिज विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aravalli Illegal Mining

Aravalli Illegal Mining: जयपुर जिले में अरावली पर्वतमाला क्षेत्र की पारिस्थितिकी के संरक्षण एवं अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी के निर्देशों की अनुपालना में पिछले पांच दिनों के दौरान खनिज विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अवैध खनन में लिप्त 50 वाहन जब्त

खनि अभियंता श्याम चौधरी ने बताया कि संयुक्त टीमों द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर अवैध खनन में संलिप्त भारी मशीनरी एवं परिवहन वाहनों को जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन में प्रयुक्त कुल 02 एक्सकेवेटर मशीन, 14 डंपर तथा 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कुल 50 वाहन जब्त किए गए.

50 लाख 36 हजार रुपये की वसूली

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 46 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 50 लाख 36 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराई गई. इसके अतिरिक्त अवैध खनन एवं निर्गमन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना शिवदासपुरा में 01, कोटखावदा में 02, चाकसू में 03 तथा कानोता में 01, कुल 07 एफआईआर. दर्ज कराई गई हैं.

जारी रहेगी कार्रवाई

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र  सोनी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अरावली क्षेत्र की पारिस्थितिकी को क्षति पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के अवैध खनन अथवा खनिजों के अवैध परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के संयुक्त एवं सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RGHS Scam: 14 कार्मिक निलंबित... 19 पर कार्रवाई का नोटिस, अनियमितताओं पर 4 फार्मा स्टोर पर बड़ी कार्रवाई