Rajasthan News: उदयपुर में दवाइयों की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दमकल के वाहनों ने कई फेरे किए और 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आई तीन मंजिला इमारत में कुछ नहीं बचा. सब जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि समय रहते फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकल गए, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. यह भी सामने आया कि दमकल को पहुंचने में 20 मिनट का समय लगा गया, यानी सूचना पहुंचने के बाद भी दमकल देरी से पहुंची.
रात 2 बजे लगी थी आग
आग उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति दवाइयों की फैक्ट्री में लगी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और प्लांट में आग लगना शुरू हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अंदर काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना पहुंचाई. फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत की है जिसमें आग तेज से फैली. सूचना के करीब 20 मिनट बाद दमकल पहुंची. 5 घंटे तक लगातार पानी की बौछार मारी गई. करीब 7 बजे तक आग काबू में हुई, लेकिन 9 बजे बाद तक हल्का धुआं निकलता रहा. वहीं एहतियात के तौर पर दो दमकल को मौके पर ही तैनात रखा गया.
PCB की टीम जांच करने पहुंची
सुबह पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम फैक्ट्री पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि नियासिन और नियासिन माईट का यहां उत्पादन होता है. इसे एक तरह से मेडिसिन ही कह सकते हैं. दोनों के प्लांट अलग अलग है. आग जिसमें लगी वह नियासिन माईट के प्रोडक्शन का प्लांट था. वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि करीब 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया था. अभी भी निगरानी रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- झुंझुनू की JJT यूनिवर्सिटी ने 'थोक के भाव' बांट दीं PhD डिग्रियां, UGC ने एडमिशन पर लगाया 5 साल का बैन