Rajasthan: डीग में बुजुर्गों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 11 मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी ठग 5 महीने से लगातार साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे थे. आरोपी फर्जी लड़की का फोटो लगाकर अकाउंट बनाते थे. और बुजुर्गों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे.
बुजुर्गों का बनाते थे नग्न वीडियो
सुंदर लड़की की फोटो देखकर उसे एक्सेप्ट कर लेते थे. इसके बाद बुजुर्गों के मैसेंजर पर मैसेज करते थे. उनका वाट्सएप नंबर ले लेते थे. फिर वीडियो कॉल करकके फर्जी लड़की का वीडियो फिल्म दिखाकर नग्न वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे. उसकी नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे.
फर्जी अधिकारी बनकर करते थे कॉल
ठग अपनी वारदात को बढ़ाते हुए फर्जी सिम से पुलिस अधिकारी बनकर व्यक्ति को ब्लैकमेल करते थे. बोलते थे कि आपके खिलाफ नग्न वीडियो का मुकदमा दर्ज होने वाला है. अगर इस मुकदमे से निकलना है तो हमारे बताए अनुसार, खातों में पैसे डालें. सामने वाला शख्स अपनी बदनामी से बचने के लिए साइबर ठगों के बताए अनुसार, खातों में मोटी रकम डाल देता था. जिससे वह एक बड़ी ठगी का शिकार हो जाता था.
दूसरे राज्यों के लोगों को बनाते थे
पकड़े गए सभी साइबर ठग अभी तक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हजारों लोगों को अपना ठगी का शिकार बन चुके हैं. लगातार पुलिस पकड़े गए सभी ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है. डीग जिले के SP ओमप्रकाश मीणा के निर्देश में लगातार डीग जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की. 10 दिनों के अंदर लगभग 200 अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर हलचल तेज, जयपुर और दिल्ली के बीच मंथन; इन नामों पर लग सकती है मुहर