मालानी महोत्सव: केराड़ू में सांस्कृतिक संध्या की धूम, रंग-बिरंगी रोशनी से सजा मिनी खजुराहो

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है. मिनी खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध केराड़ू के मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Malani Festival: राजस्थान सरकार की संस्कृति सृजन पंखवाड़े पहल के तहत राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर और जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा केराड़ू में आयोजित दो दिवसीय मालानी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. शास्त्रीय संगीत कलाकारों और नृत्यांगनाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता, वहीं लोक कलाकारों ने मंदिर प्रांगण में लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है. मिनी खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध केराड़ू के मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने शिरकत की और उत्सव का आनंद उठाया.

यह रहे उपस्थित 

उनके साथ विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, जिलाध्यक्ष अनत राम विश्नोई, भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, युवा नेता दीपक कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. यह महोत्सव बाड़मेर के सांस्कृतिक वैभव को उजागर करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें- कहानी राजस्थान की बहू अंजू यादव की, 4 बार नौकरी लगी फिर बनीं DSP; पति की मौत भी इरादे नहीं तोड़ पाई

Advertisement
Topics mentioned in this article