ममता भूपेश बनीं कांग्रेस SC Cell की अध्यक्ष, पायलट बोले- दलितों के अधिकार को छीने जा रहे हैं

पायलट ने कहा कि जो दलित हैं, वंचित हैं, पिछड़े हैं, आदिवासी हैं उन लोगों के अधिकार को छीना जा रहा है. संविधान को बदलने की बात कही जा रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sachin Pilot: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की नव-नियुक्त अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने सोमवार को जयपुर के तोतूका भवन में आयोजित समारोह में विधिवत रूप से कार्यभार संभाला. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक और बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि ममता भूपेश को SC विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. वो लंबे समय तक पार्टी में काम कर चुकी हैं. पूर्व मंत्री रह चुकी हैं और एससी समाज को कांग्रेस से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगी. पायलट ने कहा कि जो दलित हैं, वंचित हैं, पिछड़े हैं, आदिवासी हैं उन लोगों के अधिकार को छीना जा रहा है. संविधान को बदलने की बात कही जा रही है.  

''वोट चोरी गरीब, आदिवासी और किसान की हो रही है''

पायलट ने कहा कि वोट चोरी गरीब, आदिवासी और किसान की हो रही है. जो अंतिम छोर पर बैठा हुआ है, उसकी हो रही है. लोकतंत्र में लोगों से वोट का अधिकार छीनने से बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता है. जो अधिकार संविधान ने दिए हैं, उसे किसी भी कीमत पर छीनने नहीं देंगे. पायलट ने कहा कि जो लोग आज 11 साल से सत्ता में बैठे हैं, उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है. हम चुनाव आयोग से सवाल करते हैं, लेकिन भाजपा के प्रवक्ता उसका जवाब देते हैं.

2029 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी

उन्होंने कहा राहुल गांधी उनसे रिकॉर्ड मांग रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज मांग रहे हैं, लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज डिलीट करना चाह रहे हैं. इसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. साल 2028 में राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और साल 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चार किस्तों में फीस, फ्री नोट्स...संशोधित कोचिंग बिल में घटा जुर्माना, 2 लाख से किया गया 50 हज़ार

Topics mentioned in this article