Rajasthan Viral Video: किडनैपिंग की झूठी रील बनाई, पुलिस ने सच समझकर जांच बैठाई; जब युवक को समझाया तो थाने में की दादागिरी; गिरफ्तार

जब पुलिस ने इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर पोस्ट करने से मना किया तो आरोपी युवक नाराज हो गया और उल्टा पुलिस को कहने लगा कि मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी है, मैं चाहूं जैसे रील बनाऊं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर वायरल सीकर के पिपराली चौराहे पर फेक किडनैपिंग की रील.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किडनैपिंग की झूठी रील अपलोड करके आमजन में डर फैलाने की कोशिश की. जब वीडियो वायरल होते-होते पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इसे असली मामला समझकर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. 

जांच में पता चला कि यह वीडियो सीकर के पिपराली चौराहे के पास का है. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि 4 लड़के एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आते हैं और जबरदस्ती सड़क के नजदीक खड़े एक लड़के को अपनी गाड़ी में डालकर ले जाते हैं. लड़के के किडनैप के समय पास ही खड़े अन्य लोग घटना को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

गाड़ी मालिक के बेटे को पुलिस ने थाने बुलाया

पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का पता किया गया तो सामने आया कि गाड़ी मालिक शहर के नजदीकी कुडली गांव निवासी प्रताप बलाई हैं और जो युवक वीडियो में गाड़ी चला रहा है वह उसका बेटा राहुल था. जब पुलिस ने मामले में युवक राहुल को थाने में बुलाकर पूछताछ की तो उसने हंसी मजाक में दोस्तों के साथ वीडियो बनाने की बात कही.

फेक किडनैपिंग रील बनाने वाले आरोपी राहुल को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
Photo Credit: NDTV Reporter

'मैं गाड़ी है, जैसी चाहूं रील बनाऊं, आपको क्या'

लेकिन जब पुलिस ने इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर पोस्ट करने से मना किया तो युवक राहुल नाराज हो गया और उल्टा पुलिस को कहने लगा कि मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी है, मैं चाहूं जैसे रील बनाऊं. राहुल पुलिस थाने में जोर-जोर से चिल्लाने लगा और माहौल खराब करने लगा, जिस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगड़ते देख आरोपी राहुल को शांति बंद में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वीडियो में दिख रही गाड़ी को भी किया जब्त

आरोपी युवक राहुल जो स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पुलिस थाने पहुंचा था उसके कागजात भी युवक के पास नहीं मिले, जिस पर गाड़ी को भी एमवी एक्ट में जब्त किया गया. फिलहाल पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों के बारे में भी आरोपी राहुल से पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है ऐसी घटनाएं

सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग तरह-तरह की घटनाएं कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं न केवल आमजन में भय फैलाती हैं बल्कि पुलिस के लिए भी चुनौती बनती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले जयपुर से सामने आया था, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर लोगों को रोक रोक कर फ्री में बीयर बांट रहा था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर कानूनी कार्रवाई की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मानसूनी बारिश से किसानों के चेहरे खिले, समय से होगी खरीफ फसल की बुवाई

यह VIDEO भी देखें