Rajasthan News: राजस्थान में अपराधी अपराध करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर वारदात को अंजाम दे रहे है. ऐसी ही वारदात सीकर जिले के रानोली कस्बे में बीते 11 दिसंबर 2025 को हुई थी, जिसका खुलासा आरोपी के गिरफ्तारी के बाद हुआ है. वहीं इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रेमिका का भी अहम साथ मिला था. घटना के मुताबिक शातिर बदमाश रानोली कस्बे के वार्ड नंबर 14 स्थिति मनोज कुमार महाजन के घर में डिलीवरी बॉय बनाकर घुसा और मनोज कुमार की पत्नी को घर में अकेली देखकर आरोपी ने चाकू की नोक पर उसे बंधक बनाकर कानों के झुमके, गले में पहना चेन और नगदी लूटपाट की वारदात कर डाली. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले साथी शिवचंद को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था.
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेवरात सहित वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद की, लेकिन इसी पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी शिवचंद की स्थानीय एक प्रेमिका आशा कुमारी की भूमिका भी सामने आई. शातिर आरोपी शिवचंद की प्रेमिका आशा ने वारदात करने से पहले पीड़ित के परिवार और घर की रेकी कर अपने प्रेमी शिवचंद को जानकारी दी थी.
काफी मशक्कत के बाद गिरफ्त में आई प्रेमिका आशा
मुख्य आरोपी शिवचंद के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर घटना में शामिल शातिर आरोपिया आशा कुमारी फरार हो गई. शातिर आरोपिया आशा कुमारी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलती रही, लेकिन पुलिस सीसीटीवी और रूट चार्ट के आधार पर आरोपिया की तलाश में लगी रही और आखिरकार पुलिस ने घटना में शामिल आरोपिया आशा कुमारी की गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्त में आने पर फिर नई चोरी का खुलासा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने मिलकर 1 जनवरी 2023 को प्रेमिका आशा कुमारी के ससुराल में भी जेवरात व नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अक्टूबर महीने में भी नीमकाथाना के सदर थाना इलाके के गोविंदपुर में भी एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल रानोली थाना पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया और पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपिया आशा कुमारी ने अपने प्रेमी युवक के साथ ल व अन्य वारदातों को भी पूर्व में अंजाम दिया है. शातिर आरोपिया ने अपने प्रेमी शिवचंद के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था. फिलहाल रादौली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी शिवचंद व उसकी प्रेमिका आशा से अन्य वाद्य तो के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः पुलिस थाने के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर रूम में सेंधमारी, ग्राहकों का कीमती सामान बैंक से चोरी