विज्ञापन

मंजु शर्मा के बाद क्‍या अब RPSC की ये मह‍िला सदस्‍य भी देंगी इस्‍तीफा? उठने लगे सवाल

राजस्‍थान हाईकोर्ट ने एसआई-2021 भर्ती परीक्षा रद्द कर द‍िया. कोर्ट ने तल्ख ट‍िप्पणी की थी.

मंजु शर्मा के बाद क्‍या अब RPSC की ये मह‍िला सदस्‍य भी देंगी इस्‍तीफा? उठने लगे सवाल
RPSC की सदस्य संगीता आर्य.

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने के हाईकोर्ट ने आदेश के साथ आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सहित सदस्यों पर तल्ख टिप्पणी का असर नजर आने लगा है. नैतिकता के आधार पर RPSC सदस्य मंजु शर्मा के इस्तीफ़े के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या दूसरी सदस्य संगीता आर्य भी अपने पद से इस्तीफ़ा देंगी. 

हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी 

दरअसल जस्टिस समीर जैन ने फैसले में लिखा घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी. . कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद आयोग की सदस्य डॉ. मंजु शर्मा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा कि भले ही उनके खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है लेकिन आयोग की गरिमा और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए वे नैतिक आधार पर पद छोड़ रही हैं.

डॉ. मंजु शर्मा ने दिया इस्तीफा 

अगर एसआई ही भर्ती परीक्षा के दौरान RPSC की बात की जाए तो तब के अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय रिटायर हो चुके हैं. डॉ. मंजु शर्मा सदस्य ने कल ही नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे दिया है. अन्य सदस्य रामूराम राईका अपने बेटे-बेटी को पास कराने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे जिन्हें जमानत मिल गई है. उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है.

बाबूलाल कटारा निलंबित किए जा चुके हैं  

सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए थे वे निलंबित किए जा चुके हैं. अन्य सदस्य डॉ. जसवंत राठी का निधन हो चुका है. केवल संगीता आर्य ही अभी भी पद पर कायम है. मंजु शर्मा के इस्तीफे के बाद अब सवाल उठने लगा क्या संगीता आर्य भी नैतिक आधार पर पद छोड़ेंगी.

संगीता विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं 

ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि संगीता आर्य कांग्रेस से जुड़ी रही हैं और 2013 में सोजत से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. उनके पति निरंजन आर्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं. 2020 में कांग्रेस सरकार ने उन्हें आरपीएससी का सदस्य बनाया था.

यह भी पढ़ें: जलझुलनी एकादशी पर खाटूश्‍यामजी जाने वाले भक्‍त जरूर पढ़ें खबर, जानें क्या होगा खास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close