4 months ago

Dr Manmohan Singh Death News Updates: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र भेजते हुए कहा है कि 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

आज अंतिम दर्शन, कल अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित उनके आवास पर रखा गया है. कल उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सोनिया गांधी समेत सभी बड़े नेता अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं. इसके मद्देनजर मनमोहन सिंह के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है, 'शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है. उनकी बेटी विदेश से आ रही हैं और वह दोपहर और शाम तक पहुंचेंगी, उसके बाद सब कुछ तय होगा. अंतिम संस्कार कल हो सकता है.'

नए आर्थिक दौर की राह दिखाई

अपने आर्थिक सुधारों के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने 1991 में पी वी नरसिम्ह राव की सरकार में वित्त मंत्रालय की बागडोर संभाली थी. तब भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 8.5 प्रतिशत के करीब था. भुगतान संतुलन घाटा (BOP) बहुत बड़ा था और चालू खाता घाटा (CAD) भी जीडीपी के 3.5 प्रतिशत के आसपास था. देश के पास जरूरी आयात के भुगतान के लिए भी केवल दो सप्ताह लायक विदेशी मुद्रा ही मौजूद थी. इससे साफ पता चलता है कि अर्थव्यवस्था बहुत गहरे संकट में थी. ऐसी परिस्थिति में डॉ सिंह ने केंद्रीय बजट 1991-92 के माध्यम से देश में नए आर्थिक युग की शुरुआत कर दी. यह स्वतंत्र भारत के आर्थिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसमें साहसिक आर्थिक सुधार, लाइसेंस राज का खात्मा और कई क्षेत्रों को निजी एवं विदेशी कंपनियों के लिए खोलने जैसे कदम शामिल थे.

लगातार दो बार बने प्रधानमंत्री

भारत को नई आर्थिक नीति की राह पर लाने का श्रेय डॉ सिंह को दिया जाता है. उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), रुपये के अवमूल्यन, करों में कटौती और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण की अनुमति देकर एक नई शुरुआत की. आर्थिक सुधारों की एक व्यापक नीति की शुरुआत में उनकी भूमिका को दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है. उनकी नीतियों ने ही भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारीकरण, वैश्वीकरण और निजीकरण की दिशा में ले जाने का काम किया. वह 1996 तक वित्त मंत्री के तौर पर आर्थिक सुधारों को अमलीजामा पहनाते रहे. सिंह को मई 2004 में देश की सेवा करने का एक और मौका मिला और इस बार वह देश के प्रधानमंत्री बने. अगले 10 वर्षों तक उन्होंने देश की आर्थिक नीतियों और सुधारों को मार्गदर्शन देने का काम किया.

LIVE UPDATES

Dec 27, 2024 14:49 (IST)

Manmohan Singh Death News: 'वह एक असाधारण व्यक्ति थे'

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह एक असाधारण व्यक्ति थे, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान दिया. उन्होंने एक शिक्षाविद् के रूप में अपना करियर शुरू किया और वित्त मंत्री और पीएम बने. उन्होंने उस दौरान बहुत सारे सुधार हुए. उन्होंने सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार यानी नरेगा, शिक्षा का अधिकार और आधार जैसी उत्कृष्ट सार्वजनिक नीतियां बनाईं जो आज और कल उपयोगी हैं देश का भी नुकसान है विशाल.'

Dec 27, 2024 14:48 (IST)

Dr Manmohan Singh Death: जेंटलमैन पीएम थे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं, 'वह एक सच्चे सज्जन प्रधानमंत्री थे जो सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रतीक थे. वह पूर्ण सादगी वाले एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे. पूरा देश शोक मना रहा है. आज हर सही सोच वाला व्यक्ति सोचता है यह क्षति अपूरणीय है.'

Dec 27, 2024 14:43 (IST)

Manmohan Singh Dies: कोलकाता में रहती हैं मनमोहन सिंह की बहन

दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर के पास अपने भाई के निधन पर शब्द नहीं हैं. 85 वर्षीय कौर अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं.

Dec 27, 2024 12:03 (IST)

विभाजन के बाद इतना कुछ हासिल करना सामान्य बात नहीं: PM Modi

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'विभाजन में इतना कुछ खोना और जीवन के विभिन्न पहलुओं में बहुत कुछ हासिल करना सामान्य बात नहीं है. उनका जीवन आने वाली पीढ़ी को गरीबी से उठकर संघर्षों करने और नई ऊंचाईयां हासिल करने की सीख देता है. उन्हें हमेशा एक दयालु व्यक्ति, विद्वान अर्थशास्त्री और सुधारों के लिए समर्पित राजनीतिक नेता के रूप में याद किया जाएगा. पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में काम करते हुए मनमोहन सिंह ने वित्तीय संकट से जूझ रहे देश को एक नई आर्थिक व्यवस्था की राह पर आगे बढ़ाया. प्रधानमंत्री के रूप में देश की प्रगति और विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'

Advertisement
Dec 27, 2024 11:59 (IST)

Manmohan Singh Death LIVE: प्रेम चंद बैरवा ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन पूरे देश के लिए क्षति है. वे एक अच्छे अर्थशास्त्री और अच्छी विचारधारा वाले व्यक्ति थे. मैं इस दुःखद घड़ी में शोक प्रकट करता हूं. भगवान उनके परिजनों का साथ दें और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.'

Dec 27, 2024 10:39 (IST)

मनोहन सिंह के आवास जाकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उनके आवास पर अंतिम सम्मान दिया.

Advertisement
Dec 27, 2024 09:48 (IST)

Manmohan Singh News LIVE: मनमोहन सिंह का अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं.

Dec 27, 2024 09:44 (IST)

Manmohan Singh Death LIVE: राजस्थान में 1 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस वजह से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के शिल्पग्राम  और बागोर की हवेली में  1 जनवरी 2025 तक कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. हालांकि शिल्पबाजार  और प्रदर्शनियां यथावत जारी रहेंगी. इसके अलावा अन्य जिलों में हो रहे कई कार्यक्रमों को भी रोक दिया गया है.

Advertisement
Dec 27, 2024 09:17 (IST)

राजस्थान से भी रहा है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाता

साल 2019 में मनमोहन सिंह राज्यसभा उपचुनाव में राजस्थान से निर्विरोध सदस्य चुने गए थे. ये सीट भाजपा के राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई थी. भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल नहीं होने के कारण मनमोहन सिंह निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. इससे पहले पहले वे असम से पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे थे.

Dec 27, 2024 09:05 (IST)

Lalu Yadav on Manmohan Singh Death: 'ऐसा नेता ढूंढना मुश्किल जो इतना ईमानदार हो'

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, 'यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ऐसा नेता ढूंढना मुश्किल है जो इतना ईमानदार हो. मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री था. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले. उनके कार्यकाल के दौरान देश ने प्रगति की.'

Dec 27, 2024 08:58 (IST)

Manmohan Singh News LIVE: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को RSS ने दी श्रद्धांजलि

RSS ने एक्स पर लिखा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा देश के वरिष्ठ नेता डा. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से समूचा देश अतीव दुःख का अनुभव कर रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार तथा असंख्य प्रियजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करता है.  डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया. सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के प्रति  योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे.'

Dec 27, 2024 08:56 (IST)

Manmohan Singh News LIVE: 'हमने भारत का एक महान सपूत हो दिया'

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शुक्रवार को मनमोहन सिंह के निधन पर कहा, 'हमने भारत का एक महान सपूत खो दिया है. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर के रूप में उनके योगदान को बहुत लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मुझे उनके मंत्रिमंडल में काम करने का बहुत सम्मान और खुशी मिली है.'

Dec 27, 2024 08:53 (IST)

Manmohan Singh News LIVE: 'मनमोहन सिंह ही मुझे राजनीति में लाए थे'

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'यह बहुत दुखद है. मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूं. वह वही थे जो मुझे राजनीति में लाए. उन्होंने वैश्विक मंदी के बीच देश की अर्थव्यवस्था को सुरक्षित रखा. उन्होंने करुणा और बड़े दिल के साथ काम किया. एक महान वह व्यक्ति हमें छोड़कर चला गया है.'

Dec 27, 2024 08:50 (IST)

Manmohan Singh News: डॉ. मनमोहन सिंह का सफर