Desert Festival: जैसलमेर में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा मरु महोत्सव-2025 , राजस्थान की संस्कृति को दिखाने पर रहेगा जोर

Rajasthan: रेत के समंदर के बीच बसी स्वर्ण नगरी में कला, संस्कृति और संगीत का अनूठा संगम होने जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव 2025 की तारीख तय हो गई है और इस बार इस मरु महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 10 से 12 फरवरी तक होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maru Mahotsav 2025

 Maru Mahotsav 2025: मरुस्थलीय संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली से भरपूर जैसलमेर का 'मरु महोत्सव' दुनियाभर में मशहूर है. इसमें हिस्सा लेने के लिए सात समंदर पार से विदेशी पर्यटक जैसलमेर आते हैं. इसी वजह से इस बार प्रशासन ने ढाई महीने पहले से ही इस महोत्सव की रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिया है. इससे महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी.

10 से 12 फरवरी तक होगा आयोजित

इसको लेकर पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. पर्यटन व्यवसायी नरेंद्र व्यास ने बताया कि पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशी की बात यह है कि इस बार प्रशासन ने महोत्सव की तिथियां पहले ही जारी कर दी हैं. इससे पर्यटकों को जैसलमेर महोत्सव में आने का कार्यक्रम बनाने का समय मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें सबसे खास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच दिया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो पर्यटक जैसलमेर को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे. अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ''मरु महोत्सव-2025'' का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित है.

Advertisement

राजस्थान की संस्कृति को दिखाने पर रहेगा जोर

मरु महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मरु महोत्सव को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अधिकारियों से सुझाव लिए गए. साथ ही बताया कि इन पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पुनिया ने आगे बताया कि महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति, जैसलमेर की लोक संस्कृति के साथ-साथ यहां की पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित करने पर अधिक जोर दिया जाएगा. इस बार स्थानीय कलाकारों को मंच देने की बात कही गई है. इसके अलावा महोत्सव में नवाचार के तौर पर इस बार पर्यटकों को स्थानीय और विदेशी कलाकारों का सहयोग भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement


मरु महोत्सव की बड़े लेवर पर होगी मार्केटिंग

 बैठक को लेकर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पुनिया ने बताया कि इस वर्ष मरु महोत्सव 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है.इसके अलावा दो दिन का अतिरिक्त कार्यक्रम जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया है. इस बार जिला प्रशासन महोत्सव के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए महोत्सव की मार्केटिंग बड़े स्तर पर की जाएगी. महोत्सव में ट्रैवल एजेंट, टूर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को आमंत्रित किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bhilwara News: भीलवाड़ा में पैंथर की मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण, फंदा लगाकर किया ट्रैप

Topics mentioned in this article