Sariska Fire: सरिस्का के जंगलों में भीषण आग, 200 हेक्टेयर एरिया जलकर खाक, वन्यजीवों पर भयंकर संकट!

Rajasthan: आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन घने जंगल और हवा की वजह से परेशानी बढ़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire breaks out in Sariska forests as summer starts: सरिस्का टाइगर रिजर्व में गर्मियां शुरू होते ही जंगल में आग की घटनाएं बढ़ गई हैं. टहला रेंज में 31 मार्च को लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन यह दोबारा भड़क उठी. तेज हवाओं के कारण आग पर नियंत्रण मुश्किल हो रहा है. टहला रेंज में आग रात के समय तेजी से फैली. वन विभाग की टीमें इसे बुझाने में जुटी हैं, लेकिन घने जंगल और हवा की वजह से चुनौतियां बढ़ गई हैं. अकबरपुर और सिलीसेड के पहाड़ों के पास भी आग की सूचना मिली थी. जहाजपुर, थाई एनिकट और औंधा नाले के जंगल भी प्रभावित हैं.

प्रशिक्षण के बावजूद नाकामी

मार्च में सरिस्का प्रशासन ने कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया था. इसके बावजूद गर्मियों की पहली आग को काबू करने में सफलता नहीं मिली. तेज हवाएं आग को फैलाने में मदद कर रही हैं. कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, जो नाकाफी साबित हो रहा है.

आग बेकाबू, बुझाने के लिए संसाधनों की कमी

शुक्रवार देर रात से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. लेकिन परेशानी यह है कि घने जंगल में दमकल वाहन नहीं पहुंच पा रहे. वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गए पानी से आग बुझा रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. संसाधनों की कमी के चलते आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई है.

वन विभाग रख रहा स्थिति पर नजर

आग से करीब 200 हेक्टेयर क्षेत्र में सूखी घास और पत्तियां जल गईं. अभी तक किसी बड़े वन्यजीव को नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, छोटे कीट, पतंगे और रेंगने वाले जीव आग की चपेट में आ रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विधायक की कोठी पर बुलडोजर एक्शन के दौरान हंगामा, समर्थक ने कलेक्टर का गिरेबां पकड़ा