जयपुर में क्रिप्टो करेंसी सुपरसिटी लूट करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, खुद को बताता था IIT का छात्र

आरोपी दीव्यांशु सिंह उर्फ गुल्ला खुद को IIT छात्र बताकर सोशल मीडिया पर लोगों को झांसे में लेता था और फर्जी आईडी से लाखों की ठगी करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में क्रिप्टो करेंसी लूट का मास्टरमाइंड

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में क्रिप्टो करेंसी सुपरसिटी लूट करने वाले साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी सुपरसिटी लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़े गिरोह के जरिए लूट को अंजाम दे रहा था. आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी युवक खुद को IIT का छात्र बता कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लाखों की ठगी कर रहा था. वह लोगों को नौकरी दिलाने और इनवेस्टमेंट का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था.

आरोपी दीव्यांशु सिंह उर्फ गुल्ला खुद को IIT छात्र बताकर सोशल मीडिया पर लोगों को झांसे में लेता था और फर्जी आईडी से लाखों की ठगी करता था. वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट और नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से संपर्क करता और पैसा ऐंठ लेता.

Advertisement

बीते साल एक शख्स से 4.5 लाख की ठगी

22 नवंबर 2024 को थाना सिंधी कैंप में पीड़ित समीर खान ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने क्रिप्टो सुपरसिटी प्रोजेक्ट में भारी मुनाफे का लालच देकर 4.5 लाख रुपए की ठगी की. आरोपी ने खुद को आईआईटी का छात्र बताकर सोशल मीडिया के ज़रिए विश्वास जीत लिया और बाद में रकम लेकर गायब हो गया. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम धर्मवीर सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त मनीष शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. लगातार तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के बाद आरोपी को थाना सुभाष चौक इलाके से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी एक बड़े ऑनलाइन साइबर फर्जीवाड़े का हिस्सा है जो युवाओं को क्रिप्टो में निवेश और फर्जी नौकरियों के नाम पर लूटता है. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के और कितने पीड़ित हो सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Jyoti Malhotra: पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति आई थी बाड़मेर, बॉर्डर के पास बनाए थे वीडियो

Topics mentioned in this article