Rajasthan: नई सड़क बनाई थी, खोद दी, महापौर ने JEN के हाथ जोड़े-पैर पकड़े, बोले - जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है

भीलवाड़ा के महापौरने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो हाथ जोड़कर अनुरोध किया और यहां तक कि उनके पैर तक पकड़ लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंजीनियर के हाथ जोड़ते महापौर.

Bhilwara News: भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति के सड़क खोदने से आमजन को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर महापौर राकेश पाठक सोमवार को मौके पर पहुंचे और नाराज हो गए. उन्होंने विभाग के जेईएन से जवाब-तलब करते हुए हाथ जोड़कर अनुरोध किया और यहां तक कि उनके पांव तक पकड़ लिए. 

महापौर ने कहा, ''जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है. सड़कें खोदकर मत छोड़िए. आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी ऐसी-तैसी करते हैं. बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को परेशानी होती है.'' इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बिना अनुमति के पाइपलाइन कार्य पर विरोध

जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए बिना रोड कटिंग की अनुमति के सड़क खोदी जा रही थी. जब इस बात की जानकारी पार्षद हेमंत शर्मा को मिली तो उन्होंने काम को रुकवा दिया. इस बीच जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा मौके पर पहुंचे और काम चालू कराने का दबाव डालने लगे. पार्षद शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महापौर राकेश पाठक को बुला लिया.

हाथ जोड़कर अपील

मौके पर पहुंचे महापौर पाठक ने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो पाठक ने हाथ जोड़कर अनुरोध किया और यहां तक कि उनके पैर तक पकड़ लिए. पाठक ने कहा कि जब तक रोड कटिंग की अनुमति नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे आमजन परेशान हो रहे हैं और हमें गलियां पड़ती हैं, जबकि नियम तोड़कर काम आप करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - नगर निगम हेरिटेज की निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत नहीं, अदालत ने क्या कहा?